26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Rain Alert: बिहार के इन 32 जिलों में तेज आंधी के साथ होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Bihar Rain Alert: बिहार में भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है. मौसम ने करवट ले ली है और अगले कुछ दिनों तक राज्य के कई जिलों में बारिश, तेज़ आंधी और वज्रपात की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने 32 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

Bihar Rain Alert: लू और तेज़ धूप से झुलस रहे बिहारवासियों को राहत की उम्मीद जग गई है. बीते कई दिनों से शुष्क और गर्म मौसम के बाद अब प्रदेश में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदलने वाला है. रविवार देर रात से ही तेज़ हवा और हल्की ठंडक का असर महसूस किया जाने लगा है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि आज से लेकर 12 अप्रैल तक राज्य के कई हिस्सों में तेज़ आंधी, वज्रपात और बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) की ओर से पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के 32 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. अलर्ट में बताया गया है कि कई जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवा चलने के साथ-साथ मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना है.

इन जिलों में हो सकती है तेज़ बारिश

आज यानी 7 अप्रैल को पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, सिवान, सारण, मुजफ्फरपुर, शिवहर, वैशाली, समस्तीपुर, पटना बेगुसराय, नालंदा, दरभंगा आदी में बारिश की संभावना है. वहीं किशनगंज, अररिया और सुपौल में तेज़ हवाओं के साथ वज्रपात की प्रबल संभावना जताई गई है.

Rain Alert Bihar
Bihar rain alert: बिहार के इन 32 जिलों में तेज आंधी के साथ होगी बारिश, imd ने जारी किया येलो अलर्ट 3

मौसमी सिस्टम सक्रिय, नया पश्चिमी विक्षोभ भी प्रभावी

पूर्वी बिहार और इसके आसपास के क्षेत्रों में ऊपरी हवा के चक्रवाती परिसंचरण और द्रोणिका के कारण वर्षा की स्थिति बनी हुई है. इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी में बना एक और चक्रवाती सिस्टम बिहार के मौसम को प्रभावित कर रहा है. 8 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा, जिसका असर भी बिहार में देखने को मिलेगा.

तापमान में थोड़ी राहत, पर उमस बरकरार

बारिश के कारण प्रदेश में तापमान में थोड़ी गिरावट संभव है. अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान 35 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. हालांकि, वातावरण में नमी बढ़ने से कुछ इलाकों में उमस भी महसूस की जा सकती है.

सावधानी बरतने की सलाह

आईएमडी ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें. वज्रपात से बचने के लिए सुरक्षित स्थानों पर रहें और बिजली के खंभों या पेड़ों के नीचे शरण न लें. किसान भाइयों को भी सलाह दी गई है कि वे मौसम को ध्यान में रखते हुए अपनी कृषि गतिविधियों की योजना बनाएं.

Also Read: “जिस मिट्टी ने पहचान दी, अब उसे बचाना है”, अपने गांव की पीड़ा पर छलका एक्टर मनोज बाजपेयी का दर्द

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel