Bihar Heavy Rain Alert: उत्तर-पूर्वी भारत में हो रही भारी बारिश का असर अब बिहार में भी साफ तौर पर नजर आने लगा है. राज्य के कई जिलों में बीते दो दिनों से लगातार तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने बुधवार को बिहार के 17 जिलों में बारिश और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार जैसे जिलों में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है.
पटना समेत 20 जिलों में आंधी बारिश की संभावना
पटना समेत 20 जिलों में तेज आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है. इस दौरान हवा की रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, इस मौसम बदलाव के चलते अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है. हालांकि, उमस और गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिल रही.

वज्रपात बना जानलेवा, दो दिन में 7 लोगों की मौत
राज्य में आकाशीय बिजली का प्रकोप भी देखने को मिल रहा है. सुपौल में मंगलवार को वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, इससे पहले अररिया में दो और मधेपुरा में तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी. मधेपुरा में एक महिला की जान पेड़ गिरने से गई, जब आंधी तेज थी.
अररिया में जलजमाव, रक्सौल में हल्की बारिश
अररिया जिले में मूसलाधार बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. घुटनों तक भरे पानी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. रक्सौल और सुपौल में भी तेज बारिश और हवाओं के कारण पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आई हैं.
तापमान में गिरावट, लेकिन गर्मी बनी चुनौती
जहां एक ओर बारिश ने तापमान को थोड़ी राहत दी है, वहीं उमस ने परेशानियां बढ़ा दी हैं. बीते 24 घंटे में रोहतास 41 डिग्री के साथ सबसे गर्म जिला रहा. गया में तापमान 39.8 डिग्री और पटना में 36.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है और खराब मौसम के दौरान घरों में रहने की सलाह दी है.
Also Read: बिहार में 12 IAS और 6 IPS अधिकारियों का तबादला, UPSC टॉपर शुभम को भागलपुर में मिली बड़ी जिम्मेदारी