Bihar Rain Alert: बिहार में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को राज्य के 18 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में वज्रपात, तेज हवाएं (40 किमी प्रति घंटे तक) और मेघगर्जन की आशंका जताई गई है. विभाग ने किसानों और खुले स्थानों पर रहने वालों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है. शेष जिलों में मौसम फिलहाल सामान्य रहेगा, हालांकि गर्मी और उमस से लोग बेहाल रह सकते हैं. तापमान 32 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

16 जुलाई से पूरे बिहार में सक्रिय होगा मानसून
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, 16 जुलाई से पूरे राज्य में मानसून फिर से जोर पकड़ सकता है. बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव क्षेत्र के कारण मानसूनी ट्रफ लाइन बिहार की ओर शिफ्ट होगी. इसके सक्रिय होते ही सभी जिलों में व्यापक बारिश की संभावना जताई गई है.
इस बार मानसून की शुरुआत काफी धीमी रही. जून के अंतिम सप्ताह और जुलाई के पहले दस दिनों में बारिश की कमी ने किसानों को चिंता में डाल दिया. खासकर धान की बुआई प्रभावित हुई है. खेतों में नमी की भारी कमी दर्ज की गई, जिससे रोपनी का कार्य रुक गया.
अब तक 52% कम हुई बारिश
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, इस सीजन में बिहार में अब तक सामान्य से 52% कम बारिश हुई है. जहां 275 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, वहां सिर्फ 133 मिमी बारिश हुई है. दक्षिण बिहार के पटना, गया, भोजपुर, नालंदा, औरंगाबाद जैसे जिलों में खेती पर असर पड़ा है. कई क्षेत्रों में खेत सूखने लगे और किसान निजी संसाधनों से सिंचाई करने को मजबूर हो गए.
बीते 24 घंटे का हाल
गुरुवार को पटना समेत कई जिलों में बादल छाए रहे. लखीसराय में हल्की बारिश दर्ज की गई, जबकि औरंगाबाद 35.4 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म रहा. गया सबसे ठंडा रहा, जहां अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
पटना में कैसा रहेगा मौसम?
पटना में शुक्रवार को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री के आस-पास रहेगा. नमी का स्तर 80-85 प्रतिशत तक बना रहेगा, जिससे उमस महसूस की जा सकती है.
Also Read: बिना सुनवाई नहीं कटेगा वोटर लिस्ट से किसी का नाम, SC को चुनाव आयोग ने दिलाया भरोसा