Bihar Rain Alert: बिहार में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है, लेकिन राहत की बजाय लोगों को दोतरफा मार झेलनी पड़ रही है. एक ओर जहां प्रदेश के चार जिलों- रोहतास, औरंगाबाद, अरवल और भोजपुर में भीषण गर्मी और लू का कहर जारी है, वहीं दूसरी ओर 34 जिलों में आंधी-बारिश और आकाशीय बिजली को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है.
हीट वेव से झुलसेगा दक्षिण बिहार
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को रोहतास, भोजपुर, अरवल और औरंगाबाद का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा सकता है. रोहतास में गुरुवार को ही तापमान 42.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. विभाग ने इन जिलों के लिए हीट वेव को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है. लोगों से अपील की गई है कि दोपहर में बाहर निकलने से बचें और तेज गर्म हवाओं से खुद को सुरक्षित रखें.
उमस बनी मुश्किल, हवा ठहरी तो पसीना बहा
सीनियर वेदर एक्सपर्ट एस. के. पटेल के मुताबिक, “निचले स्तर पर नमी अधिक है और हवा की रफ्तार बेहद धीमी. इसी वजह से उमस भरी गर्मी और ज्यादा परेशान कर रही है.” राजधानी पटना में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री रहा और लोगों को चिपचिपी गर्मी ने बेहाल कर दिया.
उत्तर बिहार में बदलेगा मिजाज, लेकिन राहत नहीं
वहीं उत्तर और मध्य बिहार के 34 जिलों में आंधी, बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है. पटना, गया, नालंदा, मुजफ्फरपुर सहित कई जिलों में 30 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. मौसम विभाग ने लोगों से खुले स्थानों और पेड़ों के नीचे खड़े न होने की अपील की है.

कब मिलेगी राहत?
मौसम विभाग का कहना है कि 13-14 जून से राज्य के कई हिस्सों में प्री-मानसून बारिश की शुरुआत हो सकती है और 15 से 17 जून के बीच मानसून बिहार में दस्तक दे सकता है. तब तक लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलने की संभावना कम है.