Bihar Rain Alert: बिहार में मानसून ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है. राज्य के कई हिस्सों में मौसम ने करवट ली है और अब दक्षिण-पश्चिम बिहार के आठ जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले तीन घंटों में इन इलाकों में तेज बारिश के साथ-साथ 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है.
इन 8 जिलों के लिए जारी किया गया अलर्ट
जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है उनमें पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, नवादा, बेगूसराय, सारण, जहानाबाद और औरंगाबाद शामिल हैं. इन जगहों पर बिजली गिरने, पेड़ों के उखड़ने और कच्चे घरों को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई गई है. लोगों को सलाह दी गई है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और जब तक बेहद जरूरी न हो, बाहर न निकलें.
इन जिलों में रुक-रुक कर हो रही बारिश
पटना, बक्सर और औरंगाबाद में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे गर्मी से राहत मिली है. वहीं, नालंदा और सुपौल जैसे जिलों में चिलचिलाती धूप और उमस से लोग बेहाल हैं. मौसम के इस असमान मिजाज ने लोगों की दिनचर्या पर असर डाला है.
किसानों के लिए यह बारिश राहत
मौसम विभाग के अनुसार, इस बार मानसून की चाल अनियमित रही है. एक ही राज्य में कहीं झमाझम बारिश हो रही है तो कहीं धूप ने लोगों को बेहाल कर रखा है. अगले दो से तीन दिन तक दक्षिण और मध्य बिहार में मौसम का यही मिजाज रहने की संभावना है. हालांकि किसानों के लिए यह बारिश राहत लेकर आई है, खासकर धान की खेती करने वालों के लिए, लेकिन तेज हवाओं और बिजली गिरने के खतरे को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.
(जयश्री आनंद की रिपोर्ट)