Bihar Rain Alert: बिहार में मानसून ने पूरी रफ्तार पकड़ ली है. राज्य के सभी 38 जिलों में आज (गुरुवार) के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. अगले पांच दिनों तक पूरे बिहार में बादल छाए रहने और हल्की से भारी बारिश के आसार हैं.
कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को कटिहार, कैमूर और रोहतास में भारी बारिश हो सकती है. वहीं शनिवार को गया, नवादा, कैमूर, रोहतास और शेखपुरा में तेज बारिश की संभावना जताई गई है. इन इलाकों में वज्रपात और तेज़ हवाओं को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है.

ट्रफ लाइन और पुरवैया से बन रहा बारिश का माहौल
बंगाल की खाड़ी से आ रही पुरवैया हवाएं और मानसूनी ट्रफ लाइन के सक्रिय होने से बिहार में लगातार बादल छा रहे हैं. ट्रफ लाइन इस समय श्रीगंगानगर से होते हुए पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक फैली है, जिससे पूरे राज्य में नमी युक्त हवाओं का असर बना हुआ है.
छपरा सबसे गर्म, बांका सबसे ठंडा
बीते 24 घंटे में छपरा 35.2 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म जिला रहा, जबकि बांका में तापमान 32.0 डिग्री रहा. वहीं, पटना, भागलपुर, मुंगेर, बेतिया, मुजफ्फरपुर और किशनगंज में रुक-रुक कर बारिश होती रही.
पटना का मौसम कैसा रहेगा?
राजधानी पटना में भी बादलों की मौजूदगी बनी रहेगी. 32 से 34 डिग्री के बीच अधिकतम और 25 से 26 डिग्री के बीच न्यूनतम तापमान रहने की संभावना है हल्की से मध्यम बारिश के साथ उमस का भी असर बना रह सकता है.
मौसम विभाग की सलाह
मौसम विभाग ने आम लोगों से अपील की है कि वज्रपात और भारी बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें. बिना जरूरत खुले में निकलने से बचें और प्रशासन की चेतावनियों का पालन करें. मौसम विभाग ने साफ किया है कि 7 जुलाई तक बिहार का मौसम ऐसा ही बना रहेगा- बादल, बारिश और राहत की फुहारों के साथ.
Also Read: मनीष कश्यप जनसुराज में इस दिन होंगे शामिल, प्रशांत किशोर से मुलाकात के बाद तारीख का कर दिया ऐलान…