Bihar Rain Alert: बिहार में मानसून अब पूरी तरह सक्रिय हो गया है. शुक्रवार को मौसम विभाग ने राज्य के अधिकांश जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. अगले पांच दिनों तक मौसम में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा.
बांका में सर्वाधिक बारिश, नवादा में जलजमाव
बीते 24 घंटे के दौरान बांका जिले में 41.2 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो राज्य में सर्वाधिक रही. हाजीपुर, जमुई और नवादा में भी गुरुवार सुबह से तेज बारिश हुई, जिससे नवादा में कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. इसके विपरीत, राजधानी पटना में तेज धूप रही, जिससे उमस में इजाफा हुआ.
पटना में उमस वाली गर्मी, हल्की बारिश की संभावना
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री के बीच बना रहेगा. शहर में आंशिक बादल छाए रहेंगे और दोपहर में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है, जिससे उमस में और वृद्धि हो सकती है.

छपरा सबसे गर्म, बंगाल-ओडिशा से मानसूनी असर
पिछले 24 घंटे में छपरा राज्य का सबसे गर्म जिला रहा, जहां तापमान 36.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बंगाल और उत्तर ओडिशा के ऊपर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर बिहार के दक्षिणी और मध्य जिलों पर स्पष्ट रूप से दिख रहा है.
पूर्वी-पश्चिमी बिहार में बनी रहेगी बारिश की संभावना
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, मानसून की टर्फ रेखा इस समय बीकानेर से होते हुए दीघा और बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है, जो बिहार के दक्षिणी और मध्य हिस्सों में नमी बनाए रखने में सहायक है. जमुई, गया, और बांका जैसे जिलों में इस कारण बारिश के आसार हैं.
साथ ही मध्य असम और मध्य प्रदेश के ऊपर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव से पूर्वी और पश्चिमी बिहार के जिलों- जैसे सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, भोजपुर और बक्सर में भी मानसूनी बारिश की स्थिति बनी रहेगी.
Also Read: बिहार विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी AAP, केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बोले- जीतकर बनाएंगे सरकार