Bihar Rain Alert: बिहार में मानसून अब पूरी तरह से सक्रिय हो गया है और इसका असर राज्य के लगभग हर हिस्से में देखने को मिल रहा है. सोमवार को मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी 38 जिलों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. इनमें से 19 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और शेष 19 में येलो अलर्ट जारी किया गया है. विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है.

रविवार को इन जिलों में दर्ज की गई तेज बारिश
रविवार को पटना, नालंदा, सीवान, जहानाबाद, दरभंगा, बेतिया और छपरा में तेज बारिश दर्ज की गई. पटना और दरभंगा जैसे शहरों में कुछ ही समय की बारिश से सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं. दरभंगा में मात्र 30 मिनट की बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में जलजमाव हो गया, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
बिजली की चपेट में आने से दो की मौत
वहीं, बारिश के साथ वज्रपात भी जानलेवा साबित हुआ. नालंदा के नूरसराय थाना क्षेत्र के सिरसिया बिगहा गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सुरजा देवी (45) की मौत हो गई. दूसरी घटना बक्सर जिले के कुकुरभुंका गांव की है, जहां खेत से लौट रहा 12 वर्षीय मोहित कुमार बिजली गिरने से झुलस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
अगले 24 घंटे में तापमान में होगी गिरावट
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 से 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. न्यूनतम तापमान में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है.
तय समय से पहले पहुंचा मानसून, प्रशासन अलर्ट मोड पर
इस बार दक्षिण-पश्चिम मानसून ने तय समय से पहले ही पूरे भारत को कवर कर लिया है. आमतौर पर यह प्रक्रिया 8 जुलाई तक पूरी होती है, लेकिन इस बार 29 जून को ही मानसून देशभर में फैल गया. विशेषज्ञों के अनुसार, इससे खरीफ फसलों की बुआई तेज होगी और जलस्तर में सुधार आएगा. राज्य में लगातार बारिश के चलते प्रशासन अलर्ट मोड में है और आपदा प्रबंधन विभाग को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
Also Read: बिहार में तीन प्रमुख सड़कों के निर्माण और चौड़ीकरण को मिली मंजूरी, अब नेपाल तक का सफर होगा आसान