23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Rain Alert: पटना, भागलपुर समेत बिहार के इन 19 जिलों में भयंकर बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी

Bihar Rain Alert: बिहार में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग ने राज्य के सभी 38 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. तेज बारिश और वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई जिलों में जलजमाव से जनजीवन प्रभावित हुआ है.

Bihar Rain Alert: बिहार में मानसून अब पूरी तरह से सक्रिय हो गया है और इसका असर राज्य के लगभग हर हिस्से में देखने को मिल रहा है. सोमवार को मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी 38 जिलों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. इनमें से 19 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और शेष 19 में येलो अलर्ट जारी किया गया है. विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है.

30 June
Bihar rain alert: पटना, भागलपुर समेत बिहार के इन 19 जिलों में भयंकर बारिश का अलर्ट, imd ने जारी की चेतावनी 3

रविवार को इन जिलों में दर्ज की गई तेज बारिश

रविवार को पटना, नालंदा, सीवान, जहानाबाद, दरभंगा, बेतिया और छपरा में तेज बारिश दर्ज की गई. पटना और दरभंगा जैसे शहरों में कुछ ही समय की बारिश से सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं. दरभंगा में मात्र 30 मिनट की बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में जलजमाव हो गया, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

बिजली की चपेट में आने से दो की मौत

वहीं, बारिश के साथ वज्रपात भी जानलेवा साबित हुआ. नालंदा के नूरसराय थाना क्षेत्र के सिरसिया बिगहा गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सुरजा देवी (45) की मौत हो गई. दूसरी घटना बक्सर जिले के कुकुरभुंका गांव की है, जहां खेत से लौट रहा 12 वर्षीय मोहित कुमार बिजली गिरने से झुलस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

अगले 24 घंटे में तापमान में होगी गिरावट

मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 से 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. न्यूनतम तापमान में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है.

तय समय से पहले पहुंचा मानसून, प्रशासन अलर्ट मोड पर

इस बार दक्षिण-पश्चिम मानसून ने तय समय से पहले ही पूरे भारत को कवर कर लिया है. आमतौर पर यह प्रक्रिया 8 जुलाई तक पूरी होती है, लेकिन इस बार 29 जून को ही मानसून देशभर में फैल गया. विशेषज्ञों के अनुसार, इससे खरीफ फसलों की बुआई तेज होगी और जलस्तर में सुधार आएगा. राज्य में लगातार बारिश के चलते प्रशासन अलर्ट मोड में है और आपदा प्रबंधन विभाग को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

Also Read: बिहार में तीन प्रमुख सड़कों के निर्माण और चौड़ीकरण को मिली मंजूरी, अब नेपाल तक का सफर होगा आसान

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel