21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Land Survey: बिहार में जमीन सर्वे से क्या होगा? ये कागजात जमा होंगे, इन फोन नंबरों से मिलेगी मदद…

बिहार में जमीन सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है. पटना में ग्रम सभा का आयोजन कराया जा रहा है. जानिए किन फोन नंबरों से मदद मिलेगी.

Bihar Land Survey: बिहार में जमीन सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है. पटना जिले में भी 1323 राजस्व गांवों में विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्यक्रम के तहत जमीन सर्वे होना है. इसको लेकर शुरू हुई तैयारी में लोगों को आवेदन में देनेवाले ब्योरे के बारे में जानकारी दी गयी. मंगलवार को पटना जिले के आठ अंचलों की पंचायतों- पटना सदर की मरची, बख्तियारपुर की मझौली, नौबतपुर की नवही, फतुहा की जेठुली, मौजीपुर व डुमरी, संपतचक की कन्डाप, मसौढ़ी की देवरिया, बिहटा की पुरुषोत्तमपुर और पालीगंज अंचल की सिंगोड़ी पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन हुआ. इसमें पंचायत के जनप्रतिनिधि सहित रैयत व भू-धारी शामिल हुए.

रैयतों एवं भूमिधारकों को कहां मिलेगा ब्यौरा?

नौबतपुर की नवही पंचायत में आयोजित ग्राम सभा में बंदोबस्त पदाधिकारी राजीव रंजन प्रभाकर व प्रभारी पदाधिकारी बंदोबस्त इंदूभूषण श्रीवास्तव ने लोगों को विशेष सर्वेक्षण के बारे में जानकारी दी. रैयतों एवं भूमिधारकों को अपनी जमीन का स्वघोषणा (प्रपत्र-2) व वंशावली प्रपत्र-3(1) में ब्योरा देने की बात कही गयी. रैयतों से रैयत व भूधारक संबंधित अंचल शिविर के शिविर प्रभारी सह विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के यहां जमा कर सकते हैं. आवेदन ऑनलाइन माध्यम से भी जमा किया जा सकता है. इसके लिए बिहार सरकार भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट ‘dlrs.bihar.gov.in‘ पर विशेष सर्वेक्षण संबंधित सेवाएं में प्रपत्र-2 व प्रपत्र 3 (1) पर क्लिक कर पूरा ब्योरा दर्ज कराया जा सकता है.

ALSO READ: बिहार के अस्पतालों में तांत्रिकों की हो रही एंट्री, भूत भगाने से लेकर सर्पदंश के इलाज के नाम पर कर रहा प्रयोग

भविष्य में क्या होगा?

इस संबंध में विशेष जानकारी के लिए पटना जिले के सभी 23 अंचलों से संबंधित शिविर प्रभारी सह विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के मोबाइल नंबर जारी किये गये हैं. लोगों को जानकारी दी गयी कि (प्रपत्र-2) व वंशावली प्रपत्र-3(1) ब्योरा प्राप्त नहीं होने पर समस्या हो सकती है. भविष्य में भूमि से संबंधित देय लगान, भूमि का हस्तांतरण तथा क्रय-विक्रय आदि का आधार बिहार सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त अधिनियम के आलोक में तैयार अधिकार अभिलेख ही होगा.सूत्र ने बताया कि जिले के सभी अंचलों में ग्राम सभा होनी है. इसके बाद अंचल शिविरों में कागजात लिये जायेंगे.

आवेदन के साथ कौन से कागजात जमा करने होंगे?

– मृत जमाबंदी रैयत की मृत्यु की तिथि.
– जमाबंदी संख्या की विवरणी/मालगुजारी रसीद संख्या/ वर्ष.
– खतियान की नकल (यदि उपलब्ध हो तो).
– दावाकृत भूमि से संबंधित दस्तावेजों का विवरण.
– अगर सक्षम न्यायालय का आदेश हो, तो आदेश की सच्ची प्रति.
– आवेदनकर्ता या हित अर्जन करनेवाले का मृतक का वारिस होने के संबंध में प्रमाण पत्र.
– आवेदनकर्ताओं के आधार कार्ड की छायाप्रति.
– आवेदनकर्ता के वोटर कार्ड की छायाप्रति.

बिहार में जमीन सर्वे कराने की वजह क्या है?

बिहार में जमीन सर्वे कराने का मकसद यह है कि जमीन के रिकॉर्ड को सरकार और अधिक पारदर्शी बनाना चाहती है. जमीन से जुड़े विवाद अब बढ़ने लगे हैं. इस सर्वे से ये विवाद भी कम होंगे. साथ ही यह पता चल सकेगा कि किस जमीन का असली मालिक कौन है.सरकार इस सर्वे के माध्यम से यह भी जानने में लगी है कि कितनी जमीन सरकारी है और उन सरकारी जमीनों पर किसका कब्जा है.

पदाधिकारियों के मोबाइल नंबर जारी

विशेष सर्वेक्षण को लेकर सभी अंचलों में शिविर प्रभारी सह विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के मोबाइल नंबर जारी किये गये हैं. इसके अलावा बंदोबस्त कार्यालय के पदाधिकारी के मोबाइल नंबर पर भी कॉल कर लोग जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी मुख्यालय पटना का मोबाइल नंबर 920477780 व प्रभारी पदाधिकारी बंदोबस्त का मोबाइल नंबर 6200380376 है.

अंचल- शिविर प्रभारी सह एएसओ का मोबाइल नंबर

  • पटना सदर- 9144794405
  • फुलवारीशरीफ- 9693696132
  • संपतचक- 7533057997
  • पुनपुन- 6207521548
  • बाढ़- 6207253549
  • बख्तियारपुर- 8866710087
  • मसौढ़ी- 8409779975
  • बेलछी- 8527322776
  • दानापुर- 9709932584
  • मोकामा- 7717794548
  • बिक्रम-8340244252
  • पालीगंज- 6201549507
  • खुसरूपुर- 9798749441
  • फतुहा-8130293380
  • दनियावां- 7651813379
  • अथमलगोला- 8527322776
  • पंडारक- 7980476561
  • घोसवरी- 7717794548
  • धनरूआ- 9472256842
  • बिहटा- 7488218128
  • मनेर- 7003327793
  • नौबतपुर-7042038924
  • दुल्हिनबाजार- 8114552257
ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel