22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Land Survey: जमीन मालिकों को बड़ी राहत, जमाबंदी में गलती है फिर भी होगा सर्वे, नियम बदला

Bihar Land Survey: नीतीश सरकार ने बिहार में भूमि सर्वेक्षण के दौरान रैयतों को बड़ी राहत दी है. ऑनलाइन जमाबंदी में गलती होने के बाद भी अब सर्वे पूरा होगा. संबंधित विभाग ने रैयतों की समस्याओं का समाधान निकालते हुए नई गाइडलाइन जारी की है.

Bihar Land Survey: बिहार की नीतीश सरकार ने जमीन मालिकों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने जमीन सर्वे (Land Survey) के दौरान जमाबंदी से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव किया है. नई गाइडलाइन के मुताबिक अब अगर ऑनलाइन जमाबंदी में कोई गलती है और जमीन मालिक के पास उसके सही कागजात हैं, तो सर्वे का काम नहीं रुकेगा. नये नियम में कहा गया है कि अगर आपने जमीन खरीदी है और उसका दाखिल-खारिज नहीं हुआ है, तब भी सर्वे होकर रहेगा.

बिहार भूमि सर्वेक्षण के नियमों में बदलाव

बता दें कि बिहार में चल रहे भूमि सर्वेक्षण के दौरान ऑनलाइन जमाबंदी में त्रुटि को लेकर बहुत शिकायतें मिल रही थी.कई जमीन मालिकों के जमाबंदी में गलतियां हैं और उन्हें ठीक करवाने में काफी दिक्कत आ रही है.सर्वे के दौरान दाखिल-खारिज न होने की वजह से भी काफी परेशानी आ रही थी. जमीन मालिकों की इस परेशानी को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया.

समस्या का समाधान निकालते हुए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने सभी जिलों को नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं.नए दिशा-निर्देश के मुताबिक अगर किसी व्यक्ति की ऑनलाइन जमाबंदी में कोई गलती है, तो उसे चिंता करने की जरूरत नहीं है. जमीन मालिक अपने सभी कागजातों के साथ अंचल कार्यालय में जाकर संपर्क कर सकता है. अब ऑफलाइन जमा किए गए कागजों के आधार पर सर्वे का काम पूरा किया जाएगा.

दाखिल-खारिज नहीं होने पर भी सर्वे होगा

बिहार सरकार ने जमीन मालिकों के लिए एक और राहत भरी खबर दी है. अगर आपने किसी से जमीन खरीदी और उसका किसी वजह से दाखिल-खारिज नहीं हुआ है, तो भी आपके जमीन का सर्वे होगा.इसके लिए जमीन मालिक को अपने सारे कागजात लेकर अंचल ऑफिस जाना होगा. लोगों को हो रही परेशानी के बीच सरकार का कहना है कि दाखिल-खारिज न होने की वजह से किसी भी रैयत का सर्वे नहीं रुकेगा.

इसे भी पढ़ें : बिहार से देश के इस हिस्से में चलने वाली 31 ट्रेनें 8 अक्तूबर तक रद्द, 5 गाड़ियों के रूट बदले, देखें लिस्ट

अब घर बैठे ऐसे होगी ऑनलाइन रजिस्ट्री, जाने स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस, 1 घंटे में हो जायेगा पूरा काम

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel