Bihar Weather: बिहार में गर्मी का तेवर अधिक सख्त होने लगा है. पिछले 24 घंटे में बिहार के कई जिलों का तापमान 40 डिग्री के पार दर्ज हुआ है. सबसे अधिक पारा बक्सर में 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. जबकि खगड़िया और सीवान में भी 40 डिग्री से अधिक तापमान रहा. दरभंगा, वैशाली, छपरा, मोतिहारी,गोपालगंज, भागलपुर और पटना में भी तापमान 40 डिग्री के आसपास ही दर्ज हुआ. वहीं मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए कई जिलों में ‘हॉट-डे’ की चेतावनी जारी की है.
बिहार में तापमान 41 डिग्री पार गया
मार्च महीने में ही बिहार में तापमान 40 और 41 डिग्री तक के पार जाने लगा है. अप्रैल और मई में प्रचंड लू चलने की पूरी संभावना है. ऐसा पूर्वानुमान भी पहले लगाया जा रहा था कि इसबार गर्मी के तेवर रिकॉर्ड तोड़ने वाले होंगे. गुरुवार को पटना समेत छह जिलों में भी अधिकतम तापमान 39 के आसपास रहा. पटना में आने वाले दिनों में भी तापमान 39 डिग्री तक जाने की संभावना मौसम विभाग ने जतायी है.
बिहार में हॉट-डे का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने बताया है कि दो दिनों तक दक्षिणी बिहार के कुछ जिलों के लिए हॉट-डे की स्थिति बन सकती है. इसे लेकर IMD पटना ने अलर्ट जारी किया है. पूर्वानुमान है कि कई जगहों पर अधिकतम तापमान में सामान्य से चार डिग्री अधिक तक जाने की संभावना है. बिहार के पूर्वी हिस्से में पुरवैया हवा चलने के आसार हैं.
भागलपुर, दरभंगा, सुपौल का तापमान
भागलपुर जिले में भी तेज धूप व गर्मी का असर बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को तापमान करीब तीन डिग्री बढ़कर 38 डिग्री तक पहुंच गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 30 मार्च तक आसमान साफ एवं मौसम शुष्क रहेगा. पिछले 24 घंट में दरभंगा में 39.1 डिग्री, सुपौल में 36.1 डिग्री, जमुई और शेखपुरा में 39 डिग्री वाली गर्मी की मार दिखी.