Bihar Rain Alert: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के 31 जिलों में तेज हवाओं और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार राज्य के अधिकांश हिस्सों में 30 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा के साथ बारिश और वज्रपात होने की संभावना है. इस दौरान बिहार के कई जिलों में स्थिति ज्यादा गंभीर हो सकती है. यह चेतावनी 7 मई सुबह 8:30 बजे तक के लिए जारी हुई है.

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने जिन जिलों में तेज हवा (30-40 किमी/घंटा) के साथ वज्रपात की चेतावनी किया है उनमें पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल शामिल हैं. सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, बांका और जमुई जिलों में 50-60 किमी/घंटा की तेज हवाओं के साथ आंधी और वज्रपात की चेतावनी दी गई है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
पटना में कैसा रहेगा मौसम
राजधानी पटना समेत दक्षिण बिहार के कई जिलों जैसे गया, नालंदा, नवादा, जहानाबाद और शेखपुरा को फिलहाल किसी चेतावनी से बाहर रखा गया है. इन जिलों में मौसम सामान्य रहने की संभावना जताई गई है. जिन जिलों को लेकर अलर्ट जारी हुआ है वहां के लिए मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने, मौसम अपडेट से जुड़े रहने और अनावश्यक रूप से खुले स्थानों पर न निकलने की सलाह दी है.