Bihar Rain Alert: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने 25 मई से 26 मई तक के लिए जारी किये पूर्वानुमान में बताया कि बिहार के सभी 38 जिलों में आंधी, तेज हवा, वज्रपात और भारी वर्षा की संभावना हैं. मौसम विभाग ने पटना, गया, नालंदा, जहानाबाद, शेखपुरा, नवादा, जमुई, मुंगेर, लखीसराय, भागलपुर, बांका, बेगूसराय, खगड़िया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, दरभंगा, समस्तीपुर, वैशाली, मुजफ्फरपुर और दरभंगा जैसे जिलों को ऑरेंज अलर्ट में रखा गया है, जहां 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और वज्रपात/मेघगर्जन की संभावना जताई है.

इन जिलों में येलो अलर्ट
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, गोपालगंज, सिवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल तथा कैमूर (भभुआ) को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इन क्षेत्रों में भी तेज हवाओं के साथ बारिश और वज्रपात की आशंका है. हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
बिहार में कल कैसा मौसम
बिहार में 24 मई को मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, राज्य के कई जिलों में आंधी, बारिश और तेज हवाओं की संभावना है. इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने बिहार के 24 जिलों के लिए आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है.
इनमें पटना, सिवान, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, वैशाली, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, बांका, जमुई, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा और मधुबनी शामिल हैं. इन जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश और वज्रपात की संभावना है.
इसे भी पढ़ें: इस प्रसिद्द मन्दिर के सौंदर्यीकरण पर बिहार सरकार करेगी 61 करोड़ खर्च, कॉरिडोर पर भी चल रहा काम