Bihar Rain Alert: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने पूरे बिहार में बारिश, वज्रपात और तेज हवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया है.IMD की ओर से जारी चेतावनी में बताया गया है कि 6 मई तक यहां के कई जिलों में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकों के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. वहीं, कुछ जिलों में यह गति 40-50 किमी प्रति घंटे तक रहने की संभावना जताई गई है. साथ ही अधिकांश जिलों में आंधी और मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है.
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने 12 जिलों में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और वज्रपात की संभावना जताई है. बिहार के जिन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है उनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और वैशाली शामिल हैं.

कई जिलों में येलो अलर्ट
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने जिन जिलों में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के साथ वज्रपात की चेतावनी है, उनमें पटना, नालंदा, भोजपुर, बक्सर, अरवल, औरंगाबाद, गया, नवादा, जहानाबाद, शेखपुरा, जमुई, लखीसराय, रोहतास, कैमूर, बांका, भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया, बेगूसराय, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार जिले शामिल हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
6 मई के बाद मौसम में आ सकता है बदलाव
6 मई 2025 के बाद बिहार के लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. दिन में तापमान 42 डिग्री से 48 डिग्री तक पहुंच सकता है. रात का तापमान 27 डिग्री से 33 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है. इस दौरान बारिश की संभावना कम है, जिससे गर्मी और बढ़ेगी.
इसे भी पढ़ें: बिना घूस लिए कोई काम नहीं करता था राजस्व कर्मचारी, दाखिल- खारिज के मांगा पैसा, निगरानी टीम ने दबोचा