Bihar Rain Alert: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि 18 मई बिहार के अधिकांश जिलों में आंधी, मेघगर्जन और वज्रपात की आशंका है. कई जिलों में तेज हवाएं चलेंगी, जिनकी रफ्तार 30 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है. कुछ जिलों में भारी वर्षा की भी संभावना है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने इसे लेकर दो तरह का अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में येलो अलर्ट
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने पटना, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, नालंदा, शेखपुरा, जहानाबाद, गया, नवादा, जमुई, मुंगेर और बांका जिलों में तेज हवा और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं औरंगाबाद, रोहतास और अरवल जिलों में 50–60 किमी/घंटा की गति से हवा चलने के साथ-साथ भारी वर्षा की चेतावनी भी दी गई है.

बिहार के इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. इस दौरान आंधी के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. इन जिलों में वज्रपात और मेघगर्जन की भी चेतावनी जारी की गई है. पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, कैमूर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, भागलपुर और मधुबनी जिले में 18 और 19 मई को मौसम का हाल बेहाल रहने की संभावना जताई गई है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
एहतियात बरतने की सलाह
पटना मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो 18 और 19 मई को बिहार में मौसम के बदले हुए मिजाज के कारण सामान्य जनजीवन, यातायात और खेती-किसानी पर असर पड़ सकता है. वज्रपात की आशंका को देखते हुए किसानों, बच्चों और खुले क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है. लोगों को पेड़ के नीचे खड़ा होने या खुले में मोबाइल फोन का प्रयोग करने से बचने को कहा गया है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: दाखिल- खारिज का आवेदन नहीं होगा खारिज, सिर्फ रखना होगा इन बातों का ख्याल