Bihar Rain Alert: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि 16 मई से 17 मई तक बिहार के सभी जिलों में आंधी, वज्रपात, तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने खराब मौसम को देखते हुए कई जिलों को ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है.
बिहार के इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
पाना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के ईस्ट और वेस्ट चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, पटना, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, शेखपुरा,जहानाबाद में 50 से 60 किमी प्रति घंटा की गति से हवा चलने के साथ वज्रपात और बारिश होने की संभावना है. इन जिलों के लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है.

इन जिलों में येलो अलर्ट
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, खगड़िया, भागलपुर, कटिहार, मुंगेर, जमुई, पूर्णिया, बांका और सहरसा में 30 से 40 किमी प्रति घंटा की स्पीड से हवा चलने के साथ वज्रपात और बारिश की संभावना जताई गई है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
इसे भी पढ़ें: पटना के नौबतपुर में बनेगा नया इंडस्ट्रियल पार्क, 100000 से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार
कल कैसा रहा मौसम का हाल
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि 12 मई को दिन में कहीं-कहीं बादल छाए रहने की वजह से दिन के तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई. चार जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री या इससे अधिक रिकॉर्ड किया गया. इसमें सर्वाधिक अधिकतम तापमान 41 डिग्री मोतिहारी में दर्ज हुआ. इसके अलावा, डेहरी और गोपालगंज में 40.2 डिग्री और गया में 40 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.