22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Rain Alert: बिहार में 26 से 30 अप्रैल तक मेघगर्जन-ओलावृष्टि के साथ होगी बारिश, IMD ने बताया क्यों बदलेगा मौसम

Bihar Rain Alert: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने भीषण गर्मी की मार झेल रहे बिहार के लोगों को राहत भरी खबर दी है. मौसम विभाग ने बताया है कि 26 से 30 अप्रैल के बीच बिहार के विभिन्न हिस्सों में मेघगर्जन, वज्रपात और बारिश होने की संभावना है.

Bihar Rain Alert: बिहार के लोग पिछले कई दिनों से प्रचंड गर्मी से परेशान हैं. बिहार के सभी जिले के तापमान में काफी वृद्धि दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि अगले 24 घंटे के दौरान बिहार के 36 जिलों में हीट वेव चलने की संभावना है. इस दौरान मौसम बेहद गर्म और उमस भरा बना रहेगा. 25 अप्रैल तक लोग उमस और चिलचिलाती धूप परेशान रहेंगे. मौसम विभाग ने 25 अप्रैल तक 12 बजे से 3 बजे तक धूप में निकलने से बचने की सलाह दी है. इसी बीच पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने 26 अप्रैल से मौसम का मिजाज बदल जायेगा.

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने क्या बताया

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने एक नई प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि बिहार के अधिकांश इलाकों में इस समय गर्मी की लहर (लू) और बेहद गर्म दिन का असर बना हुआ है. लेकिन 26 अप्रैल की रात से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.

मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने और वातावरण में बदलाव के कारण हवा में नमी की मात्रा बढ़ेगी, जिससे 26 से 30 अप्रैल के बीच राज्य के कई जिलों में बादल गरजने, आकाशीय बिजली गिरने और हल्की से मध्यम बारिश (10 से 50 मिमी तक) होने की संभावना है.

इसके अलावा कुछ इलाकों में भारी बारिश या ओलावृष्टि भी हो सकती है. विभाग ने चेतावनी दी है कि इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं और वज्रपात के साथ तेज आंधी का खतरा रहेगा. लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है.

किसानों के लिए विशेष चेतावनी जारी करते हुए कहा गया है कि अगर उनकी फसलें कट चुकी हैं और खेत में खुले में पड़ी हैं, तो उन्हें जल्द से जल्द सुरक्षित स्थान पर भंडारित कर लें, ताकि बारिश या ओलावृष्टि से नुकसान से बचा जा सके.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

मौसम विभाग की सलाह

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य भर के लोगों, खासकर किसानों और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले नागरिकों को मौसम को लेकर जरूरी सलाह दी है. मौसम विभाग का कहना है कि अगर बिजली चमकने लगे या गरजने की आवाज सुनाई दे, तो तुरंत किसी पक्के मकान या सुरक्षित जगह में शरण लें.लोगों को विशेष रूप से यह कहा गया है कि पेड़ों के नीचे, खासकर अकेले खड़े पेड़ों के नीचे शरण न लें, क्योंकि ये बिजली के लिए अच्छे सुचालक (conductors) होते हैं और इस वजह से बिजली गिरने का खतरा बढ़ जाता है.

किसानों को यह सलाह दी गई है कि खराब मौसम या आकाशीय बिजली के समय खेती-किसानी का कोई भी काम न करें. इस दौरान खेतों में काम करना जानलेवा साबित हो सकता है. मौसम साफ होने के बाद ही खेत में जाएं.

इसे भी पढ़ें: बिहार के युवाओं के लिए गुड न्यूज, जल्द भरे जायेंगे 49591 खाली पद, मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel