26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Rain Alert: बिहार के इन जिलों में 5 और 6 मई को होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट

Bihar Rain Alert: बिहार को लेकर जारी किया पूर्वानुमान में पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि 5 और 6 मई को राज्य के सभी जिलों में मौसम का हाल चिंताजनक रहेगा. खराब मौसम को देखते हुए IMD ने 25 जिलों में ऑरेंज और 13 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.

Bihar Rain Alert: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के सभी जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. यह चेतावनी 5 मई से 6 मई तक के लिए जारी हुआ है. अलर्ट में बताया गया है कि 5 और 6 मई को कई जिलों में तेज हवाएं, गरज-चमक के साथ बारिश और वज्रपात की संभावना है.

Gqad6J4Awamqnsm
Imd alert

बिहार के इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तर और पूर्व बिहार के जिलों में मौसम का हाल ज्यादा खराब रह सकता है. मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, सहरसा, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, कटिहार, मधेपुरा, भागलपुर, खगड़िया, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, बेगूसराय और मुंगेर जिला में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में 50–60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी, बिजली चमकने और भारी वर्षा की आशंका जताई गई है.

पटना, गया, औरंगाबाद, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, जहानाबाद, नालंदा, लखीसराय, नवादा, शेखपुरा, जमुई, अरवल और रोहतास जैसे जिलों को येलो अलर्ट जारी हुआ है. इन जिलों में भी मौसम अस्थिर रहेगा और हवाएं 40–50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं.

सावधानी बरतने की सलाह

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा है कि इस 5 और 6 मई को वज्रपात, तेज आंधी और बारिश के चलते जान-माल को नुकसान पहुंच सकता है. ऐसे मौसम में किसान विशेष सतर्कता बरतें. वज्रपात के समय खुले में न रहें. पेड़ों के नीचे या बिजली के खंभों से दूर रहें.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

मौसम बदलने की वजह

विशेषज्ञों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना दबाव और उत्तर भारत की ठंडी हवाओं के टकराव के कारण यह सिस्टम डेवलप हुआ है. यह स्थिति नॉरवेस्टर जैसी मौसमी घटनाओं के नाम से जाना जाता है. इस दौरान अचानक आंधी और बिजली चमकने की संभावना बढ़ जाती है.

इसे भी पढ़ें: Viral Video: बेतिया में प्रेमी जोड़े का वीडियो वायरल, महिला बोली- हम अपनी मर्जी से आए हैं, मुकदमा दर्ज नही करें परिजन

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel