Bihar Rain Weather: बिहार का मौसम फिर एकबार कड़े तेवर में है. प्रदेश में तापमान 40 के बाद अब 42 डिग्री के पार जा चुका है. मौसम विभाग ने 25 अप्रैल तक प्रचंड लू की संभावना जतायी है. कुछ जिलों के लिए चेतावनी भी जारी हुई है जहां गर्मी का प्रकोप अधिक दिखेगा. इन जिलों के लिए हॉट-डे का अलर्ट जारी है. वहीं मौसम फिर एकबार करवट ले सकता है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले दिनों में फिर से आंधी-पानी की स्थिति बन सकती है.
बिहार में आंधी-पानी के आसार
IMD के अनुसार, 24 अप्रैल को दक्षिण-पश्चिम बिहार के जिलों में प्रचंड लू चलने की संभावना है. इससे पहले बुधवार को कई जिलों जैसे-कैमूर, रोहतास, बक्सर और औरंगाबाद में रात भी काफी गर्म रह सकती है. जबकि 26 अप्रैल से बिहार में मौसम फिर एकबार करवट ले सकता है. कुछ हिस्सों में आंधी-पानी की स्थिति बन सकती है.
ALSO READ: Bihar Temperature: पटना @40,गया-बक्सर 42 डिग्री पार, 25 अप्रैल तक प्रचंड लू की पड़ेगी मार

पटना में भी बारिश और वज्रपात की संभावना
पटना में भी तापमान अब 40 डिग्री के पार जा चुका है जो इस सीजन का रिकॉर्ड तापमान है. राजधानी में गर्मी अभी और बढ़ेगी 41 डिग्री तापमान का सामना यहां लोगों को अगले दो दिन करना पड़ सकता है. 27 अप्रैल को पटना में भी मौसम करवट ले सकता है. IMD Report के अनुसार, 27 अप्रैल यानी रविवार को पटना में बारिश और वज्रपात की संभावना है. धूल भरी आंधी भी इस दिन चल सकती है.