Bihar Weather Report: बिहार का मौसम इन दिनों बेहद सख्त तेवर दिखा रहा है. बिहार में तापमान लगातार ऊपर भाग रहा है. पिछले 24 घंटे के अंदर सारण सबसे गर्म जिला रहा जहां का तापमान 40 डिग्री के पार दर्ज हुआ. वहीं कई जिलों में आंधी-पानी से मौसम का मिजाज बदल सकता है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है.
बिहार का तापमान 40 डिग्री पार
बिहार के अधिकतर इलाकों में अगले दो दिनों तक उच्चतम तापमान एक से तीन डिग्री तक बढ़ सकता है. अधिकतर जिलों में तापमान 35 से 40 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. बिहार मौसम सेवा केंद्र के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सारण जिले में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री दर्ज किया गया.

बिहार में तापमान
सारण के मशरख प्रखंड में सबसे अधिक पारा रहा. वहीं गोपालगंज में 39.2 तो सिवान 39.4 डिग्री, किशनगंज 34.2, सुपौल 36.4, समस्तीपुर 38.9, वैशाली 39.4, पूर्णिया 36.8, भागलपुर 39.2, मुंगेर 39.8, बांका 39.3, जमुई 39.3, गया में 39.4 डिग्री तापमान दर्ज हुआ.

बिहार में आंधी-पानी का अलर्ट
बिहार के कई जिलों में 7 और 8 अप्रैल को आंधी-पानी की आशंका है. सात अप्रैल को उत्तर-पूर्व बिहार के जिलों में और अगले दिन आठ अप्रैल को उत्तर-पूर्व, दक्षिण-मध्य, दक्षिण-पूर्व और उत्तर-मध्य के कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन और हल्की बारिश और ठनका गिरने की संभावना देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है.
