Bihar Rain: बिहार का मौसम करवट लेने वाला है. आंधी-पानी और आकाशीय बिजली की संभावना है. लगभग पूरे बिहार में मौसम बदलने वाला है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पटना में भी प्रचंड गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी. अगले चार दिनों तक बारिश-आंधी की संभावना है. पटना में तापमान तीन से चार डिग्री तक नीचे आने की संभावना है.
बिहार में करवट लेगा मौसम
बिहार में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है. इस बीच मौसम बदलने की संभावना है. बिहार मौसम सेवा केंद्र के द्वारा जारी मौसम बुलेटिन के अनुसार, पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने और वायुमंडलीय परिस्थितियों में बदलाव के कारण हवा में नमी बढ़ेगी. जिससे 30 अप्रैल तक पटना का मौसम भी बदला रहेगा. बिहार में मौसमी हलचल देखने को अब मिलेगा.

पटना का तापमान गिरेगा, बारिश का अलर्ट
बीते पांच दिनों से पटना का तापमान तेजी से ऊपर भागा. शनिवार को सामान्य से 6 डिग्री अधिक तापमान 43 डिग्री तक पहुंचा. वहीं अब 72 घंटे में तापमान में तीन से चार डिग्री की कमी होने की संभावना है. 27 अप्रैल से 1 मई तक पटना का तापमान 40 डिग्री से नीचे रहेगा. इस दौरान बारिश और वज्रपात के साथ ही धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.

बिहार में बारिश की आयी जानकारी
बिहार मौसम सेवा केंद्र के अनुसार, 27 से 29 अप्रैल तक बिहार के अधिकांश भागों में हल्की से मध्यम स्तर तक बारिश होने की संभावना है.बता दें कि बिहार में तापमान 45 डिग्री से भी अधिक पहुंचने लगा है. दिन में लॉकडाउन जैसे हालात सड़कों पर दिखते हैं. कटिहार में एक किसान की मौत गर्मी में ब्रेन हेमरेज से हो गयी.