Bihar Monsoon: बिहार में मौसम एक बार फिर से करवट लेने वाला है. आपदा प्रबंधन विभाग ने शुक्रवार को पटना समेत सारण, औरंगाबाद, लखीसराय और जमुई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए लोगों से घर के अंदर ही रहने की अपील की है. यह चेतावनी 27 जून की शाम 4:25 बजे तक प्रभावी रहेगी.
IMD के मुताबिक, इन जिलों में तेज़ हवाओं के साथ मेघ गर्जन, वज्रपात और मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. विभाग ने साफ कहा है कि मौसम की यह स्थिति जानलेवा साबित हो सकती है अगर लोग सतर्क नहीं रहे.
खुले में न जाएं, बिजली के खंभों और पेड़ों से रहें दूर
आपदा प्रबंधन विभाग ने विशेष तौर पर खेतों में काम कर रहे लोगों, बच्चों और बुजुर्गों से कहा है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और खुले आसमान के नीचे ना जाएं. तेज हवा के साथ गिरती बिजली गंभीर हादसों को जन्म दे सकती है.
Also Read: पकड़ा गया ASI को कुचलने की कोशिश करने वाला थार ड्राइवर, CCTV की मदद से पुलिस ने किया गिरफ्तार
सरकार की सतर्कता और प्रशासन की तैयारी
राज्य सरकार ने संबंधित ज़िलों के जिला प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा है. सभी आपात सेवाओं को तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं. मौसम से जुड़ी कोई भी अपडेट लोगों तक समय पर पहुंचाने के लिए सूचना तंत्र सक्रिय कर दिया गया है.