Bihar Monsoon: बिहार में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. मंगलवार को पटना समेत 11 जिलों में तेज बारिश हुई. रोहतास, किशनगंज, नालंदा, जमुई, भोजपुर, भागलपुर, बक्सर, आरा, लखीसराय और औरंगाबाद में बादल जमकर बरसे. लगातार बारिश से कई जगह जलजमाव और सड़क हादसों की खबरें भी आई हैं.
जमुई में लगातार तीन दिन की बारिश से हालात बिगड़ गए हैं. NH-333A पर नरगंजो रेलवे स्टेशन के पास पुल से सड़क पर पानी बहने लगा. इसी दौरान झाझा से सिमुलतला जा रहा एक ऑटो तेज बहाव में फंस गया और बहने लगा. स्थानीय लोगों ने किसी तरह मदद कर हालात संभाले.
सहरसा में कोसी नदी उफान पर, कटाव तेज
इधर, बेगूसराय में सोमवार रात बेगूसराय-रोसड़ा SH-55 पर वनद्वार के पास बारिश के दौरान एक ई-रिक्शा पलट गया. उसमें महिलाएं और बच्चे सवार थे. संयोग से वहां से गुजर रहे स्थानीय विधायक ने रुककर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर में कोसी नदी का कटाव भी तेज हो गया है. घोघसम गांव में कटाव की चपेट में आकर एक शौचालय नदी में समा गया. ग्रामीणों में कटाव को लेकर दहशत है.
कैमूर में तीन बच्चियों की मौत
वहीं कैमूर जिले में दर्दनाक हादसा हो गया. मोहनिया प्रखंड के सकरौली गांव में तालाब में नहाने गईं पांच बच्चियों में से तीन की डूबने से मौत हो गई. सभी बकरी चराने निकली थीं और बारिश में भीगने के बाद नहाने चली गईं. मृत बच्चियों में उषा कुमारी (11), महिमा कुमारी (10) और सुनीता कुमारी (10) शामिल हैं.
बिहार के ऊपर से गुजर रही है मानसून ट्रफ लाइन
मौसम विभाग ने बताया है कि मानसून ट्रफ लाइन अभी बिहार के ऊपर से गुजर रही है. बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव के असर से नमी बढ़ी है, जिससे राज्य में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे खेतों में जल निकासी का इंतजाम रखें और खेती से जुड़ा निर्णय मौसम पूर्वानुमान को देखकर ही लें. अगले कुछ दिनों में दक्षिण और मध्य बिहार में और तेज बारिश की संभावना जताई गई है.
Also Read: पटना टू दिल्ली चलेगी अमृत भारत ट्रेन, महज इतने घंटे में यात्री पूरा करेंगे सफर, जानें किराया