Bihar Rain: बिहार में मानसून कब सक्रिय होगा, इसकी जानकारी सामने आ गयी है. बिहार का मौसम इन दिनों लगातार करवट ले रहा है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून अब जल्द ही बंगाल की खाड़ी में दस्तक दे सकता है. इसकी एक अनुमानित तारीख भी बतायी गयी है. बिहार में आंधी-पानी का दौर फिर शुरु हुआ था. अब मौसम वापस करवट ले सकता है. प्रदेश का तापमान फिर एकबार बढ़ने की संभावना है.
मानसून की बारिश कब से होगी?
आइएमडी के मुताबिक, 13 मई के आसपास दक्षिण-पश्चिम मानसून बंगाल की खाड़ी में दस्तक दे सकता है. इससे पहले IMD पटना ने भी बिहार के लिए इस मानसून की बारिश का लंबी अवधि का पूर्वानुमान जारी किया है. बिहार में मंगलवार को मौसम का मिजाज बदला और कई जिलों में हल्की बारिश भी हुई. कुछ जिलों में बुधवार को भी बारिश के आसार हैं.
बिहार का मौसम करवट लेगा
गुरुवार से बिहार का मौसम फिर से बदल सकता है. अगले तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान 6 से 8 डिग्री तक बढ़ने की संभावना है. बिहार में फिर एकबार मौसमी बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. इधर, मंगलवार को मौसम बदला तो आकाशीय बिजली का कहर भी देखने को मिला. प्रदेश में कई लोगों की मौत वज्रपात से हुई है.