Bihar Monsoon Update: बिहार के जिलों में इन दिनों लगातार दो तरह का मौसम देखने के लिए मिल रहा है. कहीं लोगों को तपिश वाली गर्मी झेलनी पड़ रही है, तो कहीं हल्की हवा के साथ बारिश हो रही है. बादल भी गरज रहे हैं. लेकिन, इस बीच बिहार में मानसून की एंट्री को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ गया है. दरअसल, बिहार के लोगों को मानसून के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है. वहीं, इसकी वजह पछुआ हवाओं को लेकर बताया गया. बता दें कि, मौसम विभाग की ओर से अपडेट जारी कर दिया गया है.
पछुआ हवाएं हो रही ताकतवर
मौसम विभाग की माने तो, पछुआ हवाओं के कारण बारिश की स्थिति भी अब बिहार में कम होती जा रही है. इसका सबसे बड़ा कारण है पुरवा हवा का कमजोर होना. मौसम विभाग के अनुसार, पछुआ हवाएं ताकतवर हो कर चल रही हैं. जिसके चलते मानसून बंगाल में भी अटक कर रह गया है. जिसके कारण बिहार में मानसून की एंट्री को लेकर कुछ कंफर्म कहा नहीं जा सकता है. बता दें कि, लगातार इन दिनों बिहार में मौसम का मिजाज बदलता रह रहा है. 29 मई से दक्षिण पश्चिम मानसून बिहार से ठीक ऊपर पश्चिमी बंगाल में पिछले 6 दिनों से ठहरा हुआ है. इस बीच आज भी बिहार के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई थी.
बुधवार को कैसा था मौसम ?
वहीं बुधवार की बात करें तो, किशनगंज, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, सुपौल, पूर्णिया, औरंगाबाद, नवादा, रोहतास, भभुआ, मधुबनी, गोपालगंज और राजधानी पटना में बारिश हुई. इसके साथ ही किशनगंज के पोठिया में 57.6 मिमी, पूर्वी चंपारण के सुगौली में 44.2 मिमी, सुपौल के छातापुर में 39.2 मिमी, त्रिवेणीगंज में 38.4 मिमी, अररिया के नरपतगंज में 38 मिमी, सुपौल के पिपरा में 37.8 मिमी, पूर्णिया के अमौर में 37.4 मिमी और औरंगाबाद में 34 मिमी बारिश हुई. ऐसे में बिहार में मानसून की एंट्री को लेकर मौसम विभाग की ओर से आगे क्या कुछ अपडेट सामने आते हैं, यह देखने वाली बात होगी.
Also Read: Bihar News: बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 16 अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर