23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Monsoon Update: मानसून के लिए बिहार को अभी और करना पड़ सकता है इंतजार, जानिए मौसम विभाग का अपडेट

Bihar Monsoon Update: बिहार में इन दिनों लगातार दो तरह का मौसम बना हुआ है. कहीं हवा के साथ बारिश हो रही है तो कहीं लोगों को तपिश वाली गर्मी झेलनी पड़ रही है. इस बीच खबर सामने आई है कि, बिहार को मानसून के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है. मौसम विभाग ने अपडेट जारी कर दिया है.

Bihar Monsoon Update: बिहार के जिलों में इन दिनों लगातार दो तरह का मौसम देखने के लिए मिल रहा है. कहीं लोगों को तपिश वाली गर्मी झेलनी पड़ रही है, तो कहीं हल्की हवा के साथ बारिश हो रही है. बादल भी गरज रहे हैं. लेकिन, इस बीच बिहार में मानसून की एंट्री को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ गया है. दरअसल, बिहार के लोगों को मानसून के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है. वहीं, इसकी वजह पछुआ हवाओं को लेकर बताया गया. बता दें कि, मौसम विभाग की ओर से अपडेट जारी कर दिया गया है.

पछुआ हवाएं हो रही ताकतवर

मौसम विभाग की माने तो, पछुआ हवाओं के कारण बारिश की स्थिति भी अब बिहार में कम होती जा रही है. इसका सबसे बड़ा कारण है पुरवा हवा का कमजोर होना. मौसम विभाग के अनुसार, पछुआ हवाएं ताकतवर हो कर चल रही हैं. जिसके चलते मानसून बंगाल में भी अटक कर रह गया है. जिसके कारण बिहार में मानसून की एंट्री को लेकर कुछ कंफर्म कहा नहीं जा सकता है. बता दें कि, लगातार इन दिनों बिहार में मौसम का मिजाज बदलता रह रहा है. 29 मई से दक्षिण पश्चिम मानसून बिहार से ठीक ऊपर पश्चिमी बंगाल में पिछले 6 दिनों से ठहरा हुआ है. इस बीच आज भी बिहार के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई थी.

बुधवार को कैसा था मौसम ?

वहीं बुधवार की बात करें तो, किशनगंज, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, सुपौल, पूर्णिया, औरंगाबाद, नवादा, रोहतास, भभुआ, मधुबनी, गोपालगंज और राजधानी पटना में बारिश हुई. इसके साथ ही किशनगंज के पोठिया में 57.6 मिमी, पूर्वी चंपारण के सुगौली में 44.2 मिमी, सुपौल के छातापुर में 39.2 मिमी, त्रिवेणीगंज में 38.4 मिमी, अररिया के नरपतगंज में 38 मिमी, सुपौल के पिपरा में 37.8 मिमी, पूर्णिया के अमौर में 37.4 मिमी और औरंगाबाद में 34 मिमी बारिश हुई. ऐसे में बिहार में मानसून की एंट्री को लेकर मौसम विभाग की ओर से आगे क्या कुछ अपडेट सामने आते हैं, यह देखने वाली बात होगी.

Also Read: Bihar News: बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 16 अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel