23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Monsoon Update: अगले 3 घंटे में इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 2 जुलाई तक के लिए IMD की चेतावनी

Bihar Monsoon Update: बिहार में लगातार इन दिनों बारिश का दौर देखा जा रहा है. कहीं बादलों की लुका-छिपी तो कहीं झमाझम बारिश हो रही. इस बीच 3 घंटों में कई जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. साथ ही 2 जुलाई तक के लिए पूर्वानुमान भी जारी किया गया है.

Bihar Monsoon Update: बिहार में मानसून के आगमन के साथ झमाझम बारिश का दौर लगातार देखा जा रहा है. कई जगहों पर तेज आंधी-पानी के साथ वज्रपात की स्थिती भी देखी जा रही है. इस बीच बिहार के कई जिलों में 3 घंटों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी के मुताबिक, शेखपुरा, शिवहर, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, नालंदा, जहानाबाद, बांका, लखीसराय, गया , सीतामढ़ी, जमुई और नवादा में भारी बारिश बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और ठनका गिरने का अलर्ट जारी किया है.

नदियों का बढ़ा जलस्तर

राजधानी पटना की बात करें तो, बादलों की आवाजाही दिनभर देखने के लिए मिली. इधर, 24 जिलों में भी आज गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया था. आसमान में बादल मंडराते रहेंगे और इसके साथ ही रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. हालांकि, कई जिलों में सुबह से धूप खिलने के कारण तापमान में वृद्धि दर्ज की गई. जिससे तापमान में बढ़ोतरी हुई. हालांकि, ज्यादातर जिलों में बारिश का ही दौर देखा जा रहा है. जिसके कारण नदियों के जलस्तर में भी बढ़ोतरी हो गई है. कई नदियां अपने सामान्य स्तर से ऊपर बह रही है. जिसके कारण बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.

2 जुलाई तक के लिए IMD का अलर्ट

इस बीच आईएमडी की ओर से 2 जुलाई तक के लिए पूर्वानुमान जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग की माने तो, 30 जून से 2 जून तक बिहार में भारी बारिश होने की संभावना है. इतना ही नहीं, इस दौरान तेज गरज चमक, आंधी को क्षेत्र हुए आधे से ज्यादा बिहार में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. कई जिलों में तापमान में गिरावट हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 32-34 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान 24-26 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. कई जिले में हल्के से लेकर मध्यम स्तर की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

Also Read: बिहार में यहां बन रहा बेहद खूबसूरत घाट, आगरा से मंगवाए पत्थर, राजस्थान के मिस्त्री तराशेंगे

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel