Bihar Monsoon Update: पटना सहित पूरे बिहार में मॉनसून अब पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है. राजधानी पटना में शुक्रवार की सुबह से ही झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया, जिससे तापमान में गिरावट आई और लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं, 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली तेज आंधी ने कई इलाकों में पेड़-पौधों को नुकसान पहुंचाया. इसके साथ मेघगर्जन और वज्रपात जैसी स्थिति ने प्रशासन को भी सतर्क कर दिया है.
बिहार में पूरी तरह एक्टिव हुआ मॉनसून
मौसम विभाग के मुताबिक, 17 जून को बिहार में दाखिल हुआ दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अब राज्य के लगभग सभी हिस्सों में सक्रिय हो चुका है. मात्र 48 घंटे के भीतर पूरे राज्य में इसका असर देखा गया है. पटना, गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, नवादा और जमुई जैसे जिलों में रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई है.
पटना में राहत के साथ सतर्कता जरूरी
पटना के कई इलाकों में गुरुवार को लगातार बारिश होती रही, जिससे सड़कों पर फिसलन और जलजमाव की स्थिति भी बनी. मौसम विभाग ने बताया कि पटना समेत 15 से अधिक जिलों में आज शुक्रवार को रुक-रुक कर मध्यम से भारी बारिश की संभावना है.
जिन जिलों में अधिक बारिश का अनुमान है, उनमें बक्सर, भोजपुर, रोहतास, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय और अरवल शामिल हैं. इसके अलावा गया, नवादा, जमुई, बांका और कैमूर में भी तेज बारिश के साथ वज्रपात हो सकता है.
आपदा विभाग सतर्क
बारिश की स्थिति को देखते हुए बिहार आपदा प्रबंधन विभाग एक्टिव मोड में है. राज्य कंट्रोल रूम से हर जिले की रिपोर्टिंग पर नजर रखी जा रही है. विभाग ने लोगों से अपील की है कि तेज आंधी या वज्रपात के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें और बिजली के खंभों व खुले मैदानों से दूरी बनाएं.