Bihar Monsoon Update: बिहार में इन दिनों मौसम खुशनुमा बना हुआ है. राजधानी पटना, सीवान, भोजपुर, मुंगेर के साथ-साथ विभिन्न जिलों में बारिश का दौर जारी है. इस बीच मौसम विभाग की ओर से बिहार के जिलों में भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. दरअसल, राज्य के लगभग सभी जिलों में मानसून पूरी तरह से एक्टिव है और कहीं सुबह से बादल छाए रह रहे हैं तो कहीं झमाझम बारिश लगातार देखी जा रही है.
5 जुलाई तक का मौसम
इस बीच मौसम विभाग की माने तो, पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के कई हिस्सों में तेज हवाएं और भारी वर्षा दर्ज की गई है. हालांकि, अब फिर विभिन्न जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसके साथ ही मौसम विभाग की माने तो, भारी बारिश का दौर 5 जुलाई तक जारी रहेगा. इसे लेकर आपदा प्रबंधन की टीम को भी पूरी तरह से अलर्ट कर दिया गया है. तमाम परिस्थितियों पर नजर रखने की अपील की गई है.
इन जिलों में इतनी बारिश…
इधर, जानकारी के मुताबिक, रोहतास जिले के इंद्रपुरी में सबसे अधिक 9 सेंटीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई. वहीं, तेज हवाओं की बात करें तो पटना के इट्ट क्षेत्र में 44 किमी प्रति घंटा, बांका में 43, शेखपुरा में 39, पूर्वी चंपारण और सरैया में 35, भोजपुर, डुमरांव, सुखेत में 33 और खगड़िया, मधेपुरा, पूसा और सुपौल में 31 किमी प्रति घंटा की गति से हवाएं चलीं. बारिश के कारण कई जगहों पर जलजमाव की स्थिती बन गई.
किसानों से की गई अपील
तो वहीं दूसरी तरफ, किसानों से खास कर सतर्कता बरतने की अपील की गई है. उनसे बारिश के दौरान खुले जगह पर नहीं रहने की सलाह दी गई है. इसके अलावा बारिश के कारण लगातार बढ़ रहे नदियों के जलस्तर के कारण बाढ़ की संभावना बढ़ गई है. ऐसी स्थिती में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को भी अलर्ट रहने का आदेश दिया गया है.