Bihar Monsoon Update: बिहार में भीषण गर्मी का प्रकोप झेल रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई है. 24 घंटे के भीतर बिहार में मानसून एक्टिव होने की चेतावनी जारी कर दी गई है. किसी भी समय अगले 24 घंटे के अंदर बिहार में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो जाएगा. जैसा कि, पहले ही अनुमान लगाता गया था कि, बिहार में मानसून की एंट्री पूर्णिया और किशनगंज के रास्ते होगी. ऐसे में अब परिस्थितियां भी अनुकूल बनने लगी है. सीमांचल इलाके में बारिश का दौर शुरू हो गया है. अगले चार से पांच दिनों में बारिश से जुड़ी गतिविधियां तेज होने की संभावना जताई जा रही है. ऐसी स्थिती को देखते हुए पटना से लेकर किशनगंज और गया से लेकर मोतिहारी तक अलर्ट जारी कर दिया गया है.
राजधानी पटना तक दिखेगा असर
इधर, मौसम विभाग की माने तो, आज यानि कि मंगलवार और बुधवार के बीच मानसून एक्टिव हो जाएगा. फिलहाल, यह पश्चिम बंगाल में बिहार की सीमा के पास पहुंच चुका है. सीमांचल के रास्ते मानसून का प्रवेश हो गया है, जिसके बाद राजधानी पटना तक इसका असर दिखेगा. जिसके बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकेगी. बता दें कि, पिछले साल करीब 5 दिन मानसून बिहार में देरी से पहुंचा था. 2024 में 20 जून को इसने सीमांचल के रास्ते बिहार में प्रवेश किया था. हालांकि, इस साल भी थोड़ी-बहुत ऐसी ही संभावना जताई जा रही है.
पूरे बिहार के लिए अलर्ट जारी
वहीं, मौसम विभाग की ओर से मानसून को लेकर पूरे बिहार में अलर्ट जारी कर दिया गया है. विभाग की माने तो, अगले हफ्ते पूरे बिहार में आंधी-बारिश के साथ वज्रपात का दौर देखने के लिए मिल सकता है. उत्तर बिहार और कोसी-सीमांचल के क्षेत्र में ऑरेंज अलर्ट तो वहीं राजधानी पटना समेत दक्षिण और पश्चिम बिहार के जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा बुधवार से सीमांचल में अति भारी बारिश का अलर्ट है. इस दौरान भागलपुर, गया, समेत आस-पास के जिलों में भी अच्छी-खासी बारिश हो सकती है. राजधानी पटना में 19 जून से भारी बारिश की प्रबल संभावना जताई गई.
Also Read: Bihar Teacher: बिहार के 18 शिक्षकों के खिलाफ एक साथ कार्रवाई, वेतन काटने के निर्देश