बिहार के गोपालगंज जिले के श्रीपुर थाना क्षेत्र के मगहां गांव में एक सप्ताह पहले एक सब्जी बेचने वाले की हत्या हुई थी. धारदार हथियार से वार करके उसकी हत्या कर दी गयी थी. मृतक की पहचान लक्ष्मी निवास सिंह के रूप में की गयी थी. पुलिस ने इस हत्याकांड का अब खुलासा कर दिया है. दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हत्या प्रेम प्रसंग में की गयी थी. दिव्यांग सब्जी विक्रेता की हत्या उनके दामाद के भाई ने ही की थी.
भाभी की बहन से शादी करना चाहता था हत्यारा
हथुआ एसडीपीओ आनंद कुमार गुप्ता ने मीडिया को बताया कि लक्ष्मी निवास सिंह की हत्या उनकी बड़ी बेटी के देवर रूपेश सिंह ने की थी. रूपेश की नजर अपनी भाभी की छोटी बहन पर थी. वह उससे विवाह करना चाहता था. लेकिन लक्ष्मी निवास सिंह इसका विरोध करते थे. उन्हें यह रिश्ता मंजूर नहीं था. इसे लेकर लक्ष्मी निवास सिंह और रूपेश सिंह के बीच कई बार विवाद भी हुआ था.
ALSO READ: लालू के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव फरार, दावा- ‘घर में AK-47 हथियार रखकर फंसाने की थी साजिश’
भाभी के पिता से हुआ विवाद, मर्डर की साजिश रची
एसडीपीओ ने बताया कि घटना से कुछ दिन पहले लक्ष्मी निवास सिंह ने रूपेश को गाली-गलौज की थी. उसे धमकी भी दिया था. जिससे नाराज होकर रूपेश सिंह ने अपने एक दोस्त विकास पांडेय के साथ मिलकर लक्ष्मी निवास सिंह के मर्डर की साजिश रची.
बथान पर सो रहे भाभी के पिता का गला रेता
साजिश के तहत दोनों उस बथान पर पहुंचे जहां दिव्यांग सब्जी विक्रेता सो रहे थे. मौका पाते ही दोनों ने धारदार हथियार से उनका गला रेत दिया और हत्या करके फरार हो गए थे.
जिस गड़ासे से हत्या हुई, उसे पुलिस ने बरामद किया
पुलिस ने एसआइटी बनाकर इस हत्याकांड की जांच शुरू की थी. मीरगंज में छापेमारी करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिस गड़ासी से हत्या की गयी थी उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. एसडीपीओ ने बताया कि हत्या पूरी तरह से पूर्व नियोजित थी और पारिवारिक विवाद मुख्य कारण था.