बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होना है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह फिर एकबार बिहार आए. रविवार को पटना पहुंचे अमित शाह के साथ एनडीए नेताओं की बैठक हुई. पटना के 1 अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में यह बैठक हुई. जिसमें सीएम नीतीश कुमार समेत घटक दल के शीर्ष नेता चिराग पासवान, जीतनराम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा आदि मौजूद रहे.
सीएम आवास में हुई बैठक, मुख्य मुद्दा यह रहा…
मुख्यमंत्री आवास में एनडीए नेताओं की हुई बैठक में सीनियर नेताओं ने बारी-बारी से अपनी बात रखी. बिहार चुनाव में 225 सीटों पर जीत कैसे सुनिश्चित होगी, इसपर बात हुई. एनडीए के नेताओं ने कई मुद्दों को सामने रखा और इनपर विचार-विमर्श किया गया.
ALSO READ: बिहार मैट्रिक परीक्षा में फेल हुई दो लड़कियों ने की खुदकुशी, फंदे से लटकी मिली दोनों की लाश
बैठक में किन मुद्दों पर हुई बात?
आने वाले समय में एनडीए किस तरह जमीनी स्तर पर जनता से और जुड़ाव बनाएगी, इसपर भी बात हुई. करीब 40 मिनट तक सीएम आवास में यह बैठक चली. इस बैठक में लोजपा(रामविलास) , जदयू , भाजपा, हम, रालोमो के सीनियर लीडर मौजूद रहे. गृह मंत्री अमित शाह और सीएम नीतीश कुमार भी इस बैठक में रहे.
क्या रणनीति सेट हुई?
बिहार में एनडीए के नेताओं ने यह तय किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव उनका गठबंधन बेहद मजबूती से लड़ेगा. इसके लिए एनडीए ने रणनीति भी सेट कर ली है. पहले गठबंधन को मजबूत रखने के लिए प्रदेश मुख्यालय से लेकर बूथ स्तर तक घटक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच आपसी तालमेल और साझेदारी को बेहतर करने की बात हुई. चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा, जीतनराम मांझी भी इस बैठक में शामिल हुए.
सीट शेयरिंग पर चिराग बोले…
वहीं पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में चिराग पासवान ने सीट शेयरिंग को लेकर कहा कि एनडीए के घटक दलों में सीट शेयरिंग का कोई पेंच नहीं रहेगा. बेहद सहजता से यह हो जाएगा. उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग का मामला महागठबंधन में फंसता है. एनडीए में आसानी से यह हो जाएगा.