21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: पटना में लगेंगे 100 वाटर एटीएम, भीषण गर्मी को देखते हुए नगर निगम ने लिया फैसला

Bihar News: पटना नगर निगम ने राजधानी पटना में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर मुहर लगा दी है. पूरे पटना में 100 जगहों पर वाटर एटीएम लगाए जाएंगे. इसके अलावा सफाई व्यवस्था और सड़क और नाला सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर…

Bihar News: बिहार में भीषण गर्मी पड़ रही है. सुबह से ही लोग चिलचिलाती धूप से परेशान हो जाते हैं. दोपहर में आसमान आग उगल रहा होता है. ऐसे में सरकार ने राजधानी पटना में 100 वाटर एटीएम लगाने का फैसला लिया है. इस फैसले से राहगीर और आम लोगों को काफी राहत मिलने वाला है. शनिवार को पटना नगर निगम की स्थायी समिति को 14वीं बैठक हुई. इस मीटिंग में कुल 24 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई.

नगर निगम की बैठक में जिन प्रस्तावों पर मुहर लगी है, उनमें शुद्ध पेयजल आपूर्ति, सफाई व्यवस्था, सड़क एवं नाला निर्माण, सार्वजनिक शौचालयों की मरम्मत और स्थापना, मलिन बस्तियों में भोजन की सुविधा और कई स्थानों के नामकरण का काम शामिल हैं. नगर आयुक्त अनिमेष परासर ने सभी स्थायी समिति को जल्द ही इन प्रस्तावों पर काम करने का निर्देश दिया है.

नगर निगम की बैठक में जो महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए हैं, उनमें- 

वार्ड 15, यारपुर डोमखाना के पीछे उच्च जलस्तर वाले नलकूप का निर्माण, जिससे स्थानीय लोगों को स्वच्छ जल मिलेगा.

निगम क्षेत्र में 100 अत्याधुनिक वॉटर एटीएम की स्थापना. यह कार्य CSR फंड के तहत किया जाना है. इससे शहरवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा. 

दैनिक सफाई कर्मियों की सैलरी में बढ़ोत्तरी, जिससे कर्मचारियों को बेहतर वेतन मिलेगा और कार्यक्षमता में सुधार होगा.

इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर

वार्ड 70 में राम जानकी ठाकुरबाड़ी के पास बाउंड्री निर्माण और ब्लॉक लगाने का प्रस्ताव पारित हुआ. महावीर मंदिर, गांधी मैदान के पास स्थित शौचालयों की मरम्मत और संचालन से संबंधित प्रस्ताव पारित किए गए. रामबाग क्षेत्र में वेस्ट हटाने के लिए ठोस निर्णय और कार्रवाई का प्रस्ताव पारित किया. वहीं, नगर निगम के अलग-अलग वार्डों में जलापूर्ति पाइप लाइन विस्तार का निर्माण लिया गया.

ALSO READ: Hot Day Alert: बिहार में अगले तीन दिन हॉट डे अलर्ट, लू और गर्म हवा चलने की चेतावनी

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel