26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: “बहुत ही भव्य बना है बापू टावर, लोगों के लिए दर्शनीय”, सीएम नीतीश ने जमकर की तारीफ

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बापू टावर में नवनिर्मित प्रशासनिक कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने बापू टावर का निरीक्षण कर तमाम व्यवस्थाओं की जानकारी ली. इसके साथ ही सीएम नीतीश ने जमकर तारीफ भी की.

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गर्दनीबाग स्थित बापू टावर के छठे माले पर नवनिर्मित प्रशासनिक कार्यालय का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने बापू टावर का निरीक्षण किया और इस दौरान वहां की व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने बापू टावर के भूतल तल पर बनाये गये ओरियेंटेशन हॉल को भी देखा. सीएम नीतीश ने बापू टावर के भूतल, तीसरे तल और पांचवें तल पर जाकर विभिन्न दीर्घाओं में प्रदर्शों का अवलोकन किया.

Image 35

निरीक्षण के दौरान ली जानकारी

नवनिर्मित बापू टावर के विभिन्न तलों और निर्मित 5 रैम्पों के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री को भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने गांधी जी के जीवन से संबंधित सभी जानकारियां, म्यूरल, कटआउट, स्क्रीन प्रोजेक्टर आदि के माध्यम से प्रदर्शों के बारे में जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान प्रेक्षागृह, प्रतीक्षा कक्ष, लाउंज, बापू के आदर्शों को आमजन में स्थापित करने के लिए कार्यों के प्रदर्शन के लिये दीर्घा, अनुसंधान केन्द्र, आगंतुक सुविधायें और अन्य संरचनाओं की जानकारी ली.

Image 36

सीएम नीतीश ने जमकर की तारीफ

बापू टावर के प्रदर्शों का अवलोकन करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि, बापू टावर बहुत ही भव्य बना है, यह लोगों के लिये दर्शनीय है. बापू टावर में आकर बापू की जीवनी, उनके विचारों और उनके आदर्शों को नई पीढ़ी को जानने और समझने में सहूलियत होगी. यहां बापू के जीवन से जुड़ी ऐतिहासिक घटनाएं, गांधी जी के विचार, स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका, बिहार से उनके लगाव और बापू के आदर्शों को बेहतर ढंग से रेखांकित कर प्रदर्शित किया गया है ताकि आम लोग यहां आकर उसे देख और समझ सकें. इस परिसर को हरा-भरा और व्यवस्थित बनाया गया है. इसको इसी तरह मेंटेन रखें.

Image 37

बच्चों से भी मिले सीएम नीतीश

इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री ने बापू टावर के भ्रमण पर आए स्कूली बच्चों से मुलाकात की और उनका उत्साहवर्द्धन किया. मुख्यमंत्री ने बच्चों से कहा कि, आप सब बापू टावर को देखिये, यह बहुत अच्छा बना है, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जीवनी से जुड़े कार्यों और गतिविधियों को देखिए और समझिए.

Image 39

Also Read: PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी फिर आ रहे बिहार! इस जिले में भाजपा की तैयारी तेज, ये हैं संभावित कार्यक्रम…

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel