22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: चुनावी साल में बिहार को एक और बड़ा तोहफा, 5 स्टेट हाईवे का होगा निर्माण, जानिए कब तक निकलेगा टेंडर

Bihar News: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एक और बड़ा तोहफा मिल गया है. दरअसल, 5 स्टेट हाईवे के निर्माण का रास्ता साफ हो गया. इन स्टेट हाईवे को लेकर टेंडर जारी करने की अनुमति मिल गई है. इसी के साथ पहली बार अंतरराष्ट्रीय निविदा जारी करेगा.

Bihar News: बिहार के लिए साल 2025 चुनावी साल है. जिसकी तैयारियां तमाम राजनीतिक नेताओं की ओर से की जा रही है. इसी के साथ चुनाव से पहले एक और सौगात बिहार की जनता को दी गई. दरअसल, 5 स्टेट हाईवे के निर्माण का रास्ता साफ हो गया. एशियन विकास बैंक के सहयोग से यह बड़ा फैसला बिहार के लोगों के लिए लिया गया. इसी के साथ टेंडर जारी कने की अनुमति भी मिल गई है. बिहार राज्य पथ विकास निगम इन पांचों सड़कों को स्टेट हाईवे बनाने के लिए पहली बार अंतरराष्ट्रीय निविदा जारी करेगा.

इन 5 स्टेट हाईवे का होगा निर्माण

जानकारी के मुताबिक, इन 5 स्टेट हाईवे का निर्माण सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेश की एजेंसियां भी कर सकती है. इधर, परियोजना के तहत बनगंगा – जेठियन – गहलौर – भिंडस का निर्माण होगा और इसकी लंबाई 41.25 किलोमीटर है. खबर के मुताबिक, आरा-एकौना-सहार की लंबाई 32.26 किमी, छपरा-मांझी-दरौली-गुठनी की लंबाई 72.18 किमी है. तो वहीं, बागमती नदी पर हाई लेवल ब्रिज को जोड़ती हुई हथौरी से बभनगामा से अतरार की लंबाई 21.30 किमी और असरगंज-इंगलिश मोड़ से धोरैया तक जाने वाली सड़क की लंबाई 58.47 किमी है. इन सड़कों का उन्नयन, चौड़ीकरण और मजबूतीकरण होना है.

परियोजना में खर्च किए जायेंगे 1800 करोड़

वहीं, दूसरी ओर निगम अधिकारियों की माने तो, इन सड़कों का निर्माण करने के लिए ई-प्रॉक के माध्यम से निविदा जारी की जाएगी. निविदा जारी करने की तारीख 15 जून तय की गई है. 16 जुलाई तक निविदा भरी जा सकती है. तो वहीं, निविदा की पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता का पूरा ध्यान रखा जाएगा. वहीं, इस परियोजना को लेकर लागत की बात की जाए तो, इसके निर्माण कार्य में 1800 करोड़ रुपये खर्च होंगे. तो वहीं, जमीन अधिग्रहण में 1100 करोड़ खर्च होंगे. खास बात यह भी बताई जा रही है कि, ढाई से तीन साल के अंदर इस परियोजना के तैयार करने को लेकर लक्ष्य बनाया गया.

Also Read: बिहार में ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर, आम लेकर लौट रहे तीन युवकों की दर्दनाक मौत

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel