Bihar News: पटना. बिहार राज्य परिवहन विभाग जल्द ही रेंट पर मोटरसाइकिल स्कीम की शुरुआत करने जा रहा है. देश के बड़े शहरों के तर्ज पर पटना में भी लोगों को अब कम किराए पर बाइक की सेवा मिलेगी. इससे देश-विदेश और प्रदेश के दूसरे जिले से आने वाले पर्यटकों को लाभ होगा. वह एक किराए पर बाइक लेकर पूरे शहर घूम सकेंगे. परिवहन विभाग ने तय किया है कि पटना में 5 जगहों पर पटना एयरपोर्ट, पटना जंक्शन, बस स्टैंड, मौर्या लोक और गांधी मैदान के पास बाइक स्टैंड बनाया जाएगा. पांचों स्टैंड पर फिलहाल 50-50 मोटरसाइकिल रखी जाएगी.
रेंट पर बाइक लेकर भ्रमण कर सकेंगे लोग
परिवहन विभाग के इस स्कीम के तहत लोग मार्केटिंग भी कर सकेंगे या सरकारी कार्यालय में अगर किसी को काम रहेगा, तो किराए पर बाइक लेकर के वह जा सकते हैं. परिवहन विभाग ने रेंट मोटरसाइकिल स्कीम के तहत बहुत जल्दी सुविधा को उपलब्ध करवाने की बात कही है. इससे शहर में जाम की समस्या से निजात मिलेगा. प्रति घंटा के हिसाब से इस बाइक का किराया तय होगा. सुबह से शाम तक लोग शहर में रेंट पर बाइक लेकर भ्रमण कर सकेंगे.
25 किलोमीटर तक घूम सकेंगे लोग
योजना के तहत राजधानी पटना में 5 जगहों पर स्टैंड बनाने की भी तैयारी की जा रही है. परिवहन विभाग इस बाइक का मॉनिटरिंग जीपीएस से करेगा. राजधानी पटना के अंदर इस बाइक को रेंट पर लेकर लोग 25 किलोमीटर तक घूम सकेंगे. फिलहाल अभी इसका किराया तय नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि 25 किलोमीटर तक अगर आप मोटरसाइकिल रेंट पर लेकर घूमेंगे, तो डेढ़ सौ रुपया परिवहन विभाग को देना होगा.
लोगों को मिलेगा सीधा फायदा
विभागीय जानकारी के अनुसार जो लोग स्टैंड से बाइक लेंगे वह अपना आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस की फोटो कॉपी भी उस स्टैंड में देंगे, जहां से वह बाइक उठाकर पटना घूमेंगे. परिवहन विभाग ने स्टैंड निर्माण करने के लिए नगर निगम एयरपोर्ट, रेलवे और बस स्टैंड के पास जगह का सर्वे कर रहा है. यहां पर स्टैंड रहने से लोगों को सीधा फायदा मिलेगा.
Also Read: Bihar Land: बिहार में रिजर्व फैसले का चल रहा खेला, सुनवाई खत्म कर मामला लटका रहे DCLR