Bihar News: मुंगेर के खड़गपुर थाना क्षेत्र के खीरीडीह गांव से लापता चार वर्षीय मासूम का शव रविवार को घर के समीप स्थित शौचालय की टंकी से बरामद किया गया. शव बरामद होते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गयी. इस घटना से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. वहीं परिजनों ने बालक की हत्या आशंका जतायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश है.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
बताया जाता है कि शनिवार को खीरीडीह गांव निवासी करीमन यादव का चार वर्षीय पुत्र सुशांत कुमार गांव में ही अपने घर के बाहर बच्चों संग खेल रहा था. इसी दौरान वह गुम हो गया था. परिजनों ने मासूम सुशांत की आस पड़ोस में काफी खोजबीन की थी, लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया था. परिजनों ने इसकी जानकारी खड़गपुर पुलिस को भी दी थी. रविवार की सुबह खोजबीन के क्रम में बालक का शव घर के समीप स्थित शौचालय की टंकी से बरामद किया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया.
जमुई में पानी भरे गड्ढे में डूबने से डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत
जमुई के गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र की कोल्हुआ पंचायत के वार्ड नंबर दस के सिमरियाटांड़ महादलित टोला में पानी भरे गड्ढे में डूबने से डेढ़ वर्षीय बालक की मौत हो गयी. हर घर नल जल योजना के तहत जलमीनार निर्माण को लेकर संवेदक ने कई माह पूर्व यहां गड्ढा खोदवाया था. कार्य पूर्ण होने के बाद भी गड्ढे को भरवाया नहीं गया और उसमें पानी भर गया. धनराज मांझी का डेढ़ वर्षीय बालक आशीष कुमार अचानक उसमें डूब गया और उसकी मौत हो गयी. घटना को लेकर मृतक बालक की मां सीमा देवी सहित अन्य परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.