Bihar News: बिहार के किशनगंज जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां बॉर्डर पर तैनात BSF ने चार बांग्लादेशी नागरिकों और एक भारतीय तस्कर को गिरफ्तार किया है. ये कार्रवाई भारत-बांग्लादेश सीमा के पास किशनगंज सेक्टर के जवानों ने उत्तर दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) के सीमावर्ती क्षेत्र में की. मौके पर संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं. जांच में पता चला कि इन लोगों का संबंध अंतरराष्ट्रीय सीमा पार तस्करी से है. BSF की टीम ने जब इन्हें पकड़ा तो इनके पास से कुछ संदिग्ध सामान भी बरामद हुए. बताया जा रहा है कि ये लोग गैरकानूनी तरीके से सीमा पार करके भारत में दाखिल हुए थे. इनके साथ जो भारतीय नागरिक पकड़ा गया है, वो इन्हें यहां तक पहुंचाने में मदद कर रहा था.
इन लोगों को किया गया गिरफ्तार
पूछताछ में इन सभी से कई अहम जानकारियां मिली हैं, जिन्हें सुरक्षा एजेंसियां खंगाल रही हैं. BSF ने आगे की जांच के लिए इन्हें एनसीबी टीम सिलीगुड़ी को सौंप दिया गया है. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को फिलहाल कड़ी निगरानी में रखा गया है. जिन लोगों की गिरफ्तारी की गई है बीएसएफ की ओर से उसकी पूरी लिस्ट दी गई है. इसमें 30 वर्षीय मिस्टर (बांग्लादेश), 30 वर्षीय हमीदुल (बांग्लादेश), 23 वर्षीय शमीम (बांग्लादेश) और 45 वर्षीय समसुल राजा (पश्चिम बंगाल) शामिल हैं.
संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर
इस घटना के बाद से सीमा पर सुरक्षा और भी कड़ी कर दी गई है. BSF लगातार निगरानी रख रही है ताकि ऐसे किसी भी गैरकानूनी घुसपैठ को रोका जा सके. अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं देश की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकती हैं, इसलिए हर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है.