21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: भारत-पाक जंग के बीच बॉर्डर इलाके से पकड़े गए चार संदिग्ध, BSF ने NCB टीम को सौंपा

Bihar News: भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जारी है. इसी बीच किशनगंज बॉर्डर इलाके से बीएसएफ ने चार संदिग्धों को पकड़ा है. इसमें से तीन बांग्लादेशी नागरिक हैं. वहीं एक भारतीय है. सभी के पास से कुछ अवैध सामान भी बरामद किए गए हैं. बीएसएफ ने पूछताछ के बाद सभी को NCB को सौंप दिया है. पढ़ें पूरी खबर…

Bihar News: बिहार के किशनगंज जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां बॉर्डर पर तैनात BSF ने चार बांग्लादेशी नागरिकों और एक भारतीय तस्कर को गिरफ्तार किया है. ये कार्रवाई भारत-बांग्लादेश सीमा के पास किशनगंज सेक्टर के जवानों ने उत्तर दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) के सीमावर्ती क्षेत्र में की. मौके पर संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं. जांच में पता चला कि इन लोगों का संबंध अंतरराष्ट्रीय सीमा पार तस्करी से है. BSF की टीम ने जब इन्हें पकड़ा तो इनके पास से कुछ संदिग्ध सामान भी बरामद हुए. बताया जा रहा है कि ये लोग गैरकानूनी तरीके से सीमा पार करके भारत में दाखिल हुए थे. इनके साथ जो भारतीय नागरिक पकड़ा गया है, वो इन्हें यहां तक पहुंचाने में मदद कर रहा था.

इन लोगों को किया गया गिरफ्तार

पूछताछ में इन सभी से कई अहम जानकारियां मिली हैं, जिन्हें सुरक्षा एजेंसियां खंगाल रही हैं. BSF ने आगे की जांच के लिए इन्हें एनसीबी टीम सिलीगुड़ी को सौंप दिया गया है. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को फिलहाल कड़ी निगरानी में रखा गया है. जिन लोगों की गिरफ्तारी की गई है बीएसएफ की ओर से उसकी पूरी लिस्ट दी गई है. इसमें 30 वर्षीय मिस्टर (बांग्लादेश), 30 वर्षीय हमीदुल (बांग्लादेश), 23 वर्षीय शमीम (बांग्लादेश) और 45 वर्षीय समसुल राजा (पश्चिम बंगाल) शामिल हैं. 

संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर

इस घटना के बाद से सीमा पर सुरक्षा और भी कड़ी कर दी गई है. BSF लगातार निगरानी रख रही है ताकि ऐसे किसी भी गैरकानूनी घुसपैठ को रोका जा सके. अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं देश की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकती हैं, इसलिए हर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है.

ALSO READ: Good News: बिहार में सड़कों पर खर्च होंगे 1.25 लाख करोड़, लोगों को मिलने वाली है 4 एक्सप्रेसवे की सौगात

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel