Bihar News: रेल पुलिस ने पटना जंक्शन पर खड़ी भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस के एस-3 से एक बाल तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके चंगुल से 9 नाबालिग बच्चों को भी मुक्त कराया है. ये सभी बच्चे झारखंड और कटिहार के रहने वाले हैं. पकड़े गए तस्कर की पहचान झारखंड के साहेबगंज के रामपुर निवासी तारिक अनवर के रूप में हुई है.
सूरत भेजे जा रहे थे बच्चे
जानकारी मिली है कि वह इन सभी बच्चों को लेकर सूरत जा रहा था. वहां उन बच्चों को साड़ी, कढ़ाई और मजदूरी के लिए कपड़ा फैक्ट्री में भेजने की योजना थी. आरोपित तारिक को प्रत्येक बच्चे के एवज में हर महीने 300 रुपये मिलने थे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मामले की जांच जारी
मिली जानकारी के अनुसार आरोपित के खिलाफ पटना जंक्शन रेल थाने में मामला दर्ज किया गया है. रेल पुलिस की तरफ से बाल तस्करी रोकने के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर खड़ी भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस के एस-3 में एक युवक कुछ बच्चों के साथ सफर करता दिखा. उन्हें देखकर पुलिस को शक हुआ तो उससे पूछताछ की गई. तब उसने बच्चों का नाम-पता बताया और उन्हें सूरत ले जाने की भी जानकारी दी. पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है.
इसे भी पढ़ें: बिहार के 2670 लोगों की घरों का होगा मरम्मत, सरकार देगी 50-50 हजार रुपये