Bihar News: बिहारवासियों को चुनावी साल में कई गिफ्ट सरकार की ओर से दिए जा रहे हैं. इसी क्रम में आज फिर बड़ी सौगात सीएम नीतीश कुमार देने वाले हैं. दरअसल, पटना के बख्तियारपुर में सीएम नीतीश सीढ़ी घाट पर बने गंगा रिवर फ्रंट का उद्घाटन करेंगे. कहा जा रहा है कि, बख्तियारपुर में रिवर फ्रंट को पटना वाले मरीन ड्राइव के तर्ज पर विकसित किया गया है. बनाए गए रिवर फ्रंट की बात करें तो, धौलपुर के गुलाबी पत्थरों से सीढ़ियों का निर्माण किया गया है, जो लोगों को आकर्षित कर रहा है.
लोगों के लिए बनाया रनिंग ट्रैक
इसके अलावा अन्य खासियत की बात करें तो, उस रिवर फ्रंट पर 2100 मीटर लंबा प्लांटेशन और रनिंग ट्रैक बनाया गया है. जिसका इस्तेमाल सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए आने वाले लोग कर सकेंगे. इसके साथ ही गुलाबी पत्थरों से बनाया गया स्तंभ शहर की सुंदरता को और भी निखार रहा है. वहीं, यह परियोजना मुखयमंत्री नीतीश कुमार के लिए भी बेहद खास बताई जा रही है. गौर करने वाली बात यह है कि, शहर से करीब पांच किलोमीटर दूर चली गई गंगा नदी को चैनलाइज कर फिर से सीढ़ी घाट तक लाया गया है. ताकि, लोग इसका लुत्फ उठा सकें.
गंगा आरती में हो सकते हैं शामिल
बता दें कि, आज सीएम नीतीश उद्घाटन करेंगे. लेकिन, इससे पहले उद्घाटन को लेकर तमाम तैयारियों का जायजा जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी और पटना डीएम डॉ. त्यागराजन ने लिया. उन्होंने खुद रिवर फ्रंट पहुंचकर तैयारियों से जुड़ी सभी जानकारियां ली. इधर, एसडीएम चंदन कुमार की मान तो, जीर्णोद्धार के बाद तैयार किया गया यह रिवर फ्रंट आम लोगों के लिए मनोरंजन का केंद्र बनेगा. इसके साथ ही यहां घूमने आने के लिए लोगों की संख्या में वृद्धि होने की भी बात कही जा रही है. इसके अलावा यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि, सीएम नीतीश गंगा आरती में शामिल हो सकते हैं.