22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: पटना में बन रहा सांस्कृतिक हाट, 48.96 करोड़ रुपये होंगे खर्च

Bihar News: पटना को बहुत जल्द ही एक नया सांस्कृतिक और व्यापारिक पहचान मिलने वाली है. यहां के गांधी मैदान स्थित सभ्यता द्वार के पश्चिमी हिस्से में अत्याधुनिक "हाट" का निर्माण कार्य जारी है.

Bihar News: पटना को बहुत जल्द ही एक नया सांस्कृतिक और व्यापारिक पहचान मिलने वाली है. यहां के गांधी मैदान स्थित सभ्यता द्वार के पश्चिमी हिस्से में अत्याधुनिक “हाट” का निर्माण कार्य जारी है. बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड द्वारा क्रियान्वित की जा रही इस परियोजना को 24 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

अत्याधुनिक सुविधाओं से होगा लैस

मिली जानकारी के अनुसार लगभग 48.96 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा यह हाट तीन मंजिला इंपोरियम के रूप में विकसित किया जा रहा है. इसमें अत्याधुनिक सुविधाएं जैसे अंडरग्राउंड और सर्फेस पार्किंग, दो रेस्टोरेंट, बच्चों और युवाओं के लिए गेम जोन, फायर फाइटिंग सिस्टम, लिफ्ट, जल टंकी, सीसीटीवी निगरानी, सोलर पावर जेनरेशन सिस्टम और स्ट्रीट लाइटिंग की भी पर्याप्त व्यवस्था रहेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

यहां प्रदर्शित होने वाली कलाएं

बता दें कि इस हाट का डिजाइन मधुबनी जिले के “मिथिला हाट” की तर्ज पर किया गया है. इस हाट में बिहार की प्रसिद्ध कलाओं और शिल्पों को प्रदर्शित किया जाएगा. इन कलाओं और शिल्पों में मधुबनी पेंटिंग, भागलपुर की मंजूषा कला, पटना की टिकुली पेंटिंग, सिक्की शिल्प, समस्तीपुर का बांस-बेंत शिल्प, दरभंगा की मिट्टी और चीनी मिट्टी की कलाएं, मुजफ्फरपुर की सुजनी कढ़ाई, गया का पत्थर शिल्प और नालंदा की बूटी कला प्रमुख है. इस परियोजना के पूरा होने के बाद यह स्थान न केवल बिहार की पारंपरिक कलाओं को बढ़ावा देगा, बल्कि यह पर्यटन और स्थानीय कारीगरों के लिए भी नए अवसर का निर्माण करेगा.

इसे भी पढ़ें: भागलपुर के कलाकारों को मिलेगा बेहतर मंच, 30 करोड़ की लागत से बनेगा अटल कला भवन

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel