23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: गोपालगंज में लोहे के गेट में उतरा करंट, दरवाजा खोलते ही 2 महिलाओं की दर्दनाक मौत

Bihar News: हादसा उस वक्त हुआ जब घर के लोहे के गेट में बिजली का करंट उतर आया. एक महिला गेट खोल रही थी, जबकि दूसरी उसे बचाने की कोशिश में खुद भी करंट की चपेट में आ गई.

Bihar News: गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के बंकी खाल गांव में सोमवार को एक हादसे में दो महिलाओं की जान चली गई. हादसा उस वक्त हुआ जब घर के लोहे के गेट में बिजली का करंट उतर आया. एक महिला गेट खोल रही थी, जबकि दूसरी उसे बचाने की कोशिश में खुद भी करंट की चपेट में आ गई.

दरवाजा खोलते वक्त करंट से महिला की मौत

दशरथ साह की पत्नी संजू देवी जब अपने घर का लोहे का गेट खोल रही थीं, तभी वह अचानक करंट की चपेट में आ गईं. गेट में पहले से ही करंट प्रवाहित हो रहा था, जिसका उन्हें अंदाजा नहीं था. करंट लगते ही वह मौके पर ही गिर पड़ीं और उनकी मौत हो गई. संजू देवी के पति काम के सिलसिले में सूरत रहते हैं और वह बंकी खाल गांव अपने मायके में रहती हैं.

बचाने आई महिला भी चपेट में आई

संजू देवी को गेट से चिपका देख सड़क से गुजर रही एक दूसरी महिला, रीमा देवी मदद के लिए दौड़ीं. लेकिन गेट छूते ही वो भी करंट की चपेट में आ गईं और मौके पर ही उनकी भी मौत हो गई.

पुलिस ने शव को कब्जे में लिया

हादसे की सूचना मिलते ही गांव के मुखिया प्रतिनिधि और वार्ड सदस्य घटना स्थल पर पहुंचे. बाद में पुलिस भी पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पूरे गांव में इस हादसे के बाद मातम पसरा हुआ है.

Also Read: Road in Bihar: बिहार को मिला एक और एक्सप्रेसवे, 4000 करोड़ की लागत से बनेगा नारायणी-गंगा कॉरिडोर

Posted By: श्रीति सागर

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel