27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साइबर गिरोह ने बिहार में खोल रखा था अपना फोन एक्सचेंज, EOU ने किया भंडाफोड़

Bihar News: फर्जी एक्सचेंज की मदद से विदेशों से आनेवाले इंटरनेट (वीओआईपी) कॉल को लोकल जीएसएम कॉल में बदलकर देशभर में साइबर ठगी की जा रही थी.

Bihar News: पटना. आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने बिहार के भोजपुर जिले के नारायणपुर गांव में छापेमारी कर अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट से जुड़े साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया है. मामले में चार सिम बॉक्स के साथ एक आरोपित मुकेश को गिरफ्तार किया है. सिम बॉक्स के माध्यम से अवैध फोन एक्सचेंज का संचालन हो रहा था. फर्जी एक्सचेंज की मदद से विदेशों से आनेवाले इंटरनेट (वीओआईपी) कॉल को लोकल जीएसएम कॉल में बदलकर देशभर में साइबर ठगी की जा रही थी.

सिम बॉक्स से प्रतिदिन होती थी हजारों कॉल

ईओयू की प्रारंभिक जांच में इन सिम बॉक्स से प्रतिदिन हजारों कॉल करने की जानकारी मिली है, जिससे दूरसंचार विभाग को भारी राजस्व की क्षति हो रही थी. ईओयू ने कुछ दिनों पहले ही सुपौल में भी आधा दर्जन से अधिक सिम बॉक्स की बरामदगी कर ऐसे ही अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़ किया था. ईओयू के मुताबिक, डीएसपी पंकज कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने नारायणपुर में छापेमारी की. बरामद सिम बॉक्स का इस्तेमाल साइबर अपराधों को अंजाम देने के लिए किया जा रहा था. दूरसंचार विभाग को हुई राजस्व क्षति का आकलन किया जा रहा है.

कैंप लगा इकट्ठा किए बायोमेट्रिक डाटा

जांच में पाया गया कि कुछ कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) संचालक फर्जी सरकारी योजनाओं में लाभार्थी बनाने का झांसा देकर गांव-गांव में कैंप लगाते थे. इन कैंपों में आम जनता का बायोमेट्रिक डाटा इकट्ठा किया जाता था. इस बायोमेट्रिक डाटा का दूरसंचार कंपनियों के रजिस्टर्ड डिस्ट्रीब्यूटर्स और रिटेलर्स से मिली भगत कर बड़ी संख्या में सिम कार्ड हासिल कर लेते थे. इन सिम कार्ड का उपयोग सिम बॉक्स के माध्यम सेसाइबर धोखाधड़ी के लिए किया जाता था.

Also Read: बिहार की राजनीति में कमजोर होता बाहुबल, विरासत बचाने की जद्दोजहद में कई नेता

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel