22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: बिहार में चिंता का विषय बना घटता लिंगानुपात, 1000 लड़कों पर सिर्फ 891 लड़कियां

Bihar News: बिहार में जन्म के समय लिंगानुपात 891 तक गिर गया है, जो देश में सबसे कम है. पिछले दो वर्षों में इसमें 73 अंकों की गिरावट आई है. हालांकि, कुल लड़कियों के जन्म में राज्य तीसरे स्थान पर है. पढे़ं पूरी खबर…

Bihar News: बिहार में लिंगानुपात को लेकर चिंताजनक स्थिति सामने आई है. नागरिक पंजीकरण प्रणाली (सीआरएस) की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में जन्म के समय देश का सबसे खराब लिंगानुपात दर्ज किया गया है. वर्ष 2022 में प्रति 1000 लड़कों पर मात्र 891 लड़कियों का जन्म हुआ, जबकि राष्ट्रीय औसत 943 है.

रिपोर्ट बताती है कि राज्य में लिंगानुपात लगातार गिरता जा रहा है. वर्ष 2020 में यह अनुपात 964 था, जो 2021 में गिरकर 908 पर पहुंच गया और 2022 में यह घटकर 891 रह गया. मात्र दो वर्षों में ही इसमें 73 अंकों की गिरावट देखी गई है. यह आंकड़े राज्य की सामाजिक संरचना और लैंगिक संतुलन के लिए खतरे की घंटी हैं.

2022 में कुल 30.7 लाख बच्चों का जन्म

हालांकि, कुल लड़कियों के जन्म के लिहाज से बिहार देश में तीसरे स्थान पर है. राज्य में वर्ष 2022 में कुल 30.70 लाख बच्चों का जन्म हुआ, जिनमें 13.10 लाख लड़कियां और 14.70 लाख लड़के शामिल हैं. इस तरह लड़के-लड़कियों के बीच 1.60 लाख का अंतर देखने को मिला, जो देश में सबसे अधिक है. प्रतिशत के हिसाब से देखें तो राज्य में 52.4% लड़कों और 47.6% लड़कियों का जन्म हुआ.

सख्त कानून और जागरूकता फैलाने की जरूरत

विशेषज्ञों का मानना है कि भ्रूण लिंग परीक्षण और सामाजिक रूढ़ियों की वजह से यह अंतर लगातार बढ़ रहा है. सरकार को इस दिशा में सख्त कानून लागू करने और जागरूकता फैलाने की जरूरत है, ताकि बेटियों को भी बराबरी का हक मिल सके और लिंग संतुलन सुधारा जा सके.

ALSO READ: Patna Metro: पटना मेट्रो को लेकर सरकार का बड़ा दावा, उंगलियों पर गिना दिए दिन

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel