26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: क्राइम के विरोध में बिहार DGP का बड़ा एक्शन, एक साथ पकड़े गए 1196 अपराधी

Bihar News: बिहार पुलिस ने डीजीपी के आदेश पर 28-29 जून को राज्यव्यापी अभियान चलाया, जिसमें 1196 आरोपित गिरफ्तार हुए. 96 लाख से अधिक जुर्माना वसूलते हुए शराब, हथियार, स्मैक और एक मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया. अभियान को बड़ी सफलता मिली.

Bihar News: बिहार पुलिस ने राज्यभर में अपराध और अवैध गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए दो दिवसीय विशेष अभियान चलाया. इस अभियान का नेतृत्व सभी जिलों में SP और वरीय पुलिस अधिकारियों ने किया. DGP विनय कुमार के आदेश पर हुए इस एक्शन में पुलिस ने न सिर्फ बड़े पैमाने पर वाहन चेकिंग की, बल्कि वांछित अपराधियों और अवैध धंधों पर सीधी चोट भी की.

वाहन जांच में भारी वसूली, लाखों का जुर्माना वसूल

अभियान के दौरान 58,459 वाहनों की जांच की गई, जिनमें से 6,713 वाहनों से कुल ₹96,22,500 का जुर्माना वसूला गया. जांच के दौरान 64 वाहन जब्त किए गए. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन और दस्तावेजों की कमी मुख्य वजहें रहीं.

683 वांछित अपराधी व 513 वारंटी दबोचे गए

राज्य भर में फरार अपराधियों की धरपकड़ में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. 683 वांछित अभियुक्त और 513 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया. यह पुलिस की जिला स्तर पर की गई गुप्त तैयारी और सक्रिय निगरानी का नतीजा रहा.

शराब और नशीले पदार्थों की बड़ी खेप बरामद

अभियान के दौरान अवैध शराब कारोबारियों पर भी करारा प्रहार हुआ. पुलिस ने 3189 लीटर देशी शराब, 10202 लीटर विदेशी शराब, 1660 लीटर जावा महुआ, और 1005 लीटर स्पिरिट जब्त की. साथ ही 2000 लीटर कफ सिरप, 240 ग्राम स्मैक, और दो किलो तांबा भी बरामद हुआ.

Also Readबिहार के इस जिले में चल रहा था नकली शराब का गोरखधंधा, भारी मात्रा में स्प्रिट और नकली पैकिंग सामग्री बरामद

हथियारों की बरामदगी और गन फैक्ट्री का खुलासा

अवैध हथियार तस्करी पर भी पुलिस ने शिकंजा कसा. छह देशी हथियार, तीन मैगजीन, 22 जिंदा कारतूस, 12 मोबाइल फोन, और सिम कार्ड भी जब्त किए गए. खास बात यह रही कि नवगछिया जिले में एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ, जो लंबे समय से अवैध रूप से संचालित हो रही थी.

पुलिस मुख्यालय के अनुसार, पटना, गया और मोतिहारी जिलों में अवैध हथियारों की उल्लेखनीय बरामदगी हुई है. इसके अलावा शराब सेवन के आरोप में 21 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel