Bihar News बिहार के कैमूर जिला के मुखराव गांव के बधार में 50 वर्षीय रामाशीष बिंद की हत्या मामले का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए मुख्य आरोपित मृतक की बड़ी बहू गुड़िया देवी पति कुंज बिहारी बिंद को चार घंटे के अंदर गिरफ्तार कर भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. हत्या का मुख्य कारण ससुर द्वारा आरोपित बहु के साथ अवैध शारीरिक संबंध के लिए दबाव बनाया जाना बताया जा रहा है. इससे तंग आकर गुड़िया ने अपने ससुर की हत्या को अंजाम दिया है.
इस घटना के संबंध में थानाध्यक्ष रूबी कुमारी ने बताया कि जांच के दौरान घटनास्थल से बरामद रामाशीष बिंद के मोबाइल फोन से सुबह पांच बजे के करीब किया गया काॅल हत्या मामले के उद्भेदन में मजबूत कड़ी बना. इसे डीआइयू की टीम ने सफलतापूर्वक अंजाम देने का काम किया. कांड में पुलिस अभी एक और बिंदु पर काम कर रही है. जल्द ही उसको भी अंजाम तक पहुंचाया जायेगा.
दरअसल, पुलिस जांच के दौरान घटनास्थल से मृतक के मोबाइल के निकाले गये सीडीआर के दौरान सुबह पांच बजे मृतक के नंबर से एक लड़के को फोन किया गया था, जिसने उक्त कांड से खुद को दूर बताते हुए पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी.
इधर, पुलिस को पूछताछ के दौरान गुड़िया ने बताया कि उसका किसी एक अन्य लड़के के साथ चक्कर चल रहा था, जिसकी जानकारी ससुर को हुई. इसके बाद वह (ससुर) भी उससे अवैध संबंध बनाना चाहता था, जिसका वह विरोध कर रही थी. किंतु ससुर नहीं मान रहा था. इसकी जानकारी गुड़िया ने सास व ननद को भी दी, किंतु सब उसे ही गलत ठहराने लगे.
पति के बाहर होने के कारण गुड़िया होली के पहले अपने मायके चली गयी, किंतु ससुर फोन कर उस पर मिलने के लिए दबाव बनाता रहा. आखिरकार गुड़िया ने प्लान के तहत विगत सोमवार को तीन बजे अपने मायके से मुखराव के लिए निकली. शाम सात बजे ससुर बक्सर जिले के खीरी गांव उसे लेने गया और उसे घर के बजाय नदी तट के किनारे चने के खेत में ले गया. इस दौरान उसने गुड़िया से शारीरिक संबंध भी बनाया.
इस दौरान गुड़िया ने मौका पाते ही चाकू से उस पर वार कर उसकी हत्या कर दी और चाकू को नदी में फेंक दिया. इसके बाद वापसी करते हुए मायके आ गयी. कपड़े बदल कर दोपहर मातमपुर्सी के लिए मुखराव अपने घर पहुंची. थानाध्यक्ष ने बताया तब तक पुलिस पूर्णरूप से मामले का उद्भेदन कर चुकी थी. इसके बाद गुड़िया को थाने पर लाया गया. पूछताछ के दौरान गुड़िया ने अपना जुर्म कबूलते हुए घटना की पूरी जानकारी दी.
बहरहाल, पुलिस गुड़िया मायके से खीरी गांव कैसे पहुंची. हत्या के बाद वह यहां से अपने गांव कैसे गयी. क्या उक्त हत्या को अंजाम देने में किसी और का भी हाथ है. इन सभी बिंदुओं पर पुलिस की जांच चल रही है. घटना के उद्भेदन में मोहनिया एसडीपीओ प्रदीप कुमार, कुढ़नी थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार, रामगढ़ थाना अध्यक्ष राजू कुमार के साथ डीआइयू की टीम शामिल थी.
ये भी पढ़ें.. Bihar Assembly Election 2025: बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बदले गए, राजेश कुमार को मिली बड़ी जिम्मेवारी
ये भी पढ़ें.. Bihar Assembly Election 2025: पटना की सड़कों पर कन्हैया कुमार के लगे पोस्टर, कांग्रेस में बढ़ी हलचल