Bihar News: शहरों के विकास के लिए मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना लागू की गई है. वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए इस योजना के तहत कार्य भी जारी है. योजना के तहत पीसीसी, आरसीसी, पाइपलाइन, नाला, हाईमास्ट लाइट, वेंडिंग जोन, गोलचक्कर का सौंदर्यीकरण व पार्क निर्माण करने का काम अभी चल रहा है. इस योजना को अब 2025-26 के लिए विस्तारित करने की तैयारी चल रही है.
261 नगर निकायों को मिलेगा लाभ
जानकारी के अनुसार इस योजना लाभ राज्य के कुल 261 नगर निकायों को मिलेगा. सभी नगर निकायों की जरूरत के अनुसार योजनाएं बनाई गई हैं. वित्त वर्ष 2025-26 के लिए योजनाओं का लिस्ट बना लिया गया है. इन योजनाओं की तकनीकी स्वीकृति के लिए मुख्यालय के पास प्रस्ताव भेजा गया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पटना के लिए कई योजनाएं चयनित
बता दें कि इस कड़ी में राजधानी के कंकड़बाग अंचल क्षेत्र के लिए कुल 112 योजनाओं का चयन किया गया है. वहीं बांकीपुर अंचल के लिए 43 योजनाएं तय हुई है. इसके अलावा पाटलिपुत्र अंचल के लिए 127, जबकि नूतन राजधानी अंचल के लिए 98 योजनाओं का चयन किया गया है. सिर्फ यही नहीं, बाढ़ नगर परिषद के लिए 9, मोकामा नगर परिषद के लिए 11 और बख्तियारपुर नगर परिषद के लिए एक योजना चयनित है.
इसे भी पढ़ें: 89 करोड़ 77 लाख की लागत से इस जिले को मलेगी नई सिक्स लेन रोड, टेंडर हुआ फाइनल