24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार युवा आयोग के गठन को मिली मंजूरी, सीएम नीतीश ने युवाओं को दिया बड़ा तोहफा

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के युवाओं को बड़ा तोहफा दे दिया है. सीएम नीतीश ने बिहार युवा आयोग के गठन का निर्णय लिया है और आज कैबिनेट द्वारा बिहार युवा आयोग के गठन की मंजूरी भी दे दी गई है. इसे लेकर मुख्यमंत्री ने खुशी जाहिर की.

Bihar News: बिहार के युवाओं को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा तोहफा दे दिया है. सीएम नीतीश ने अभी-अभी बिहार युवा आयोग के गठन की मंजूरी दे दी है. इसे लेकर जानकारी सीएम नीतीश कुमार ने खुद सोशल मीडिया के जरिये पोस्ट शेयर कर दी. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रसन्नता भी जाहिर की. सीएम नीतीश ने लिखा कि, ‘मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि बिहार के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने, उन्हें प्रशिक्षित करने तथा सशक्त और सक्षम बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने बिहार युवा आयोग के गठन का निर्णय लिया है और आज कैबिनेट द्वारा बिहार युवा आयोग के गठन की मंजूरी भी दे दी गई है.’

Image 90

आयोग की होगी बेहद महत्वपूर्ण भूमिका

आगे यह भी लिखा कि, ‘समाज में युवाओं की स्थिति में सुधार और उत्थान से संबंधित सभी मामलों पर सरकार को सलाह देने में इस आयोग की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. युवाओं को बेहतर शिक्षा और रोजगार सुनिश्चित करने के लिए सरकारी विभागों के साथ यह आयोग समन्वय भी करेगा.’

युवा आयोग में कितने सदस्य होंगे ?

बता दें कि, बिहार युवा आयोग में एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष और सात सदस्य होंगे, जिनकी अधिकतम उम्र सीमा 45 वर्ष होगी. यह आयोग इस बात की निगरानी करेगा कि राज्य के स्थानीय युवाओं को राज्य के भीतर निजी क्षेत्र के रोजगारों में प्राथमिकता मिले, साथ ही राज्य के बाहर अध्ययन करने वाले और काम करने वाले युवाओं के हितों की भी रक्षा हो.’

आत्मनिर्भर बनेंगे बिहार के युवा

यह भी लिखा कि, ‘सामाजिक बुराइयों को बढ़ावा देने वाले शराब और अन्य मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए कार्यक्रम तैयार कर और ऐसे मामलों में सरकार को अनुशंसा भेजना भी इसका महत्वपूर्ण कार्य होगा. राज्य सरकार की इस दूरदर्शी पहल का उद्देश्य है कि, इस आयोग के माध्यम से युवा आत्मनिर्भर, दक्ष और रोजगारोन्मुखी बनें ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो.’ इस तरह से देखा जा सकता है कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ी सौगात दी. याद दिला दें कि, सीएम नीतीश कई बार बिहार में जल्द से जल्द बहाली और बड़े स्तर पर युवाओं को रोजगार देने की बात कही है. जिसके बाद आज बड़ा ऐलान भी कर दिया गया है.

Also Read: पटना में गोपाल खेमका की हत्या से लेकर शूटर की गिरफ्तारी और एनकाउंटर तक क्या-क्या हुआ एक्शन, जानिए…

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel