Bihar News: बिहार सरकार के अधिकारियों के तबादले का सिलसिला लगातार जारी है. नीतीश सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के अपर सचिव, संयुक्त सचिव, अपर समाहर्ता, उप सचिव और इन सभी पदों के समकक्ष स्तर के 16 अधिकारियों का तबादला किया है.
तबादले की अधिसूचना जारी
राज्यपाल के आदेश पर सरकर ने अवर सचिव विनोद कुमार सिंह के हस्ताक्षर से इसके लिए एक अधिसूचना भी जारी की है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी किए गए इस अधिसूचना में लिखा गया है कि उक्त पदाधिकारियों को धारित पद से स्थानांतरित किया जाता है. साथ ही उन्हें अगले आदेश तक अधिसूचना में दिए गए स्थान पर पदस्थापित किया जाता है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कौन कहां भेजे गए?
मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम चंपारण के अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह को सूचना जनसंपर्क विभाग, बिहार में अपर सचिव बनाया गया है. वहीं सुपौल के अपर समाहर्ता राशिद कलीम अंसारी को सामान्य प्रशासन विभाग में प्रशासनिक पदाधिकारी बनाया गया है. समस्तीपुर के नगर आयुक्त कुमार देवेंद्र को जल संसाधन विभाग में अपर सचिव बनाया गया है.
इसे भी पढ़ें: Muzaffarpur Rape Case: दुष्कर्म पीड़ित परिवार के लिए आगे आई बिहार सरकार, मिलेंगे 8 लाख, घर और पेंशन, पहली किस्त जारी