27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में करंट से मासूम की मौत पर आग बबूला हुए विधायक, बोले- बिजली विभाग की लापरवाही…

Bihar News: फुलवारी शरीफ में एक मासूम की मौत करंट से उस वक्त हो गयी, जब वह स्कूल जा रहा था. विद्यालय के पास भरा बारिश के पानी में पहले से करंट दौड़ रहा था. पानी में पैर जाते ही मासूम छटपटाने लगा और मौके पर ही दम तोड़ दिया.

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के खलीलपुरा स्थित आरके नगर इलाके में मंगलवार को करंट की चपेट में आने से एक 10 वर्षीय मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. बारिश के बाद हुए जलजमाव में गिरे बिजली के तार से दौड़ रहे करंट ने उस समय मासूम की जान ले ली, जब वह स्कूल जा रहा था. मृतक की पहचान खलीलपुरा निवासी मोहम्मद फैसल उर्फ कैश के बेटे मोहम्मद आसिफ राजा के रूप में हुई है, जो खलीलपुरा स्थित प्राथमिक विद्यालय का छात्र था. रोज की तरह वह सुबह घर से स्कूल के लिए निकला था, लेकिन विद्यालय के पास जलजमाव वाले रास्ते में पैर फिसलते ही वह पानी में गिर गया. पानी में पहले से करंट दौड़ रहा था. जब तक लोग कुछ समझ पाते, मासूम छटपटाता रहा और मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद पूरे मोहल्ले में कोहराम मच गया. स्थानीय लोग दौड़ कर बच्चे को फुलवारी शरीफ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत की सूचना मिलते ही खलीलपुरा मोहल्ले में मातम छा गया.

मासूम की मौत पर विधायक का फूटा गुस्सा

दो दिनों के भीतर करंट से हुई दो बड़ी घटनाओं को लेकर फुलवारीशरीफ के विधायक गोपाल रविदास ने सीधे तौर पर बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि विभाग की लापरवाही और जर्जर व्यवस्था के कारण एक मासूम की जान चली गई और चार बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए. उन्होंने एक लिखित बयान जारी कर कहा कि सोमवार को ईसापुर के अमरुदी बगीचा में बारिश के पानी में करंट आने से चार बच्चे झुलस गए, जबकि मंगलवार को खलीलपुरा में 10 वर्षीय मोहम्मद आसिफ की स्कूल जाते वक्त करंट से दर्दनाक मौत हो गई. दोनों ही मामलों में स्थानीय लोगों ने पहले ही बिजली विभाग को सूचना दी थी कि जर्जर तार और पोल खतरा बन चुके हैं. लेकिन बिजली विभाग ने कोई कदम नहीं उठाया.

बिजली विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग

विधायक ने सरकार से मांग की है कि इन दोनों घटनाओं में दोषी बिजली अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए. इसके साथ ही दोनों पीड़ित परिवारों को पर्याप्त सरकारी मुआवजा दिया जाए और झुलसे बच्चों के इलाज की पूरी जिम्मेदारी सरकार उठाए. फुलवारीशरीफ के विधायक गोपाल रविदास ने कहा कि अगर व्यवस्था नहीं सुधरी तो लोग सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे. विधायक ने यह भी बताया कि अमरुदी बगीचा में बिजली के तार मात्र पांच फीट की ऊंचाई पर लटक रहे हैं, जो कभी भी जानलेवा हो सकते हैं. उन्होंने जल्द से जल्द पूरे क्षेत्र में पुराने पोल और तार बदलने की मांग की है.

Also Read: Bihar News: मोतिहारी के सिरसा नदी में आठ दोस्तों ने लगा दी छलांग, जलकुंभी में फंसकर डूब गए…

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel