Bihar News: पटना. राजधानी पटना के समीप स्थित राघोपुर दियारा जो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का विधानसभा क्षेत्र है विकास की नई परिभाषा लिखने को तैयार है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का विधानसभा क्षेत्र राघोपुर और उसके आसपास के क्षेत्रों को सिंगापुर मॉडल पर विकसित करने की दिशा में तेज़ी से काम शुरू हो गया है. राघोपुर को एक आईटी सिटी की तरह विकसित किया जायेगा. यह बिहार का पहला आईटी सिटी बनेगा. इस इलाके को इंडस्ट्रियल एरिया, लॉजिस्टिक हब, आईटी पार्क और नव विकसित टाउनशिप में बदलने की योजना है, जिससे क्षेत्र की आर्थिक, सामाजिक और पर्यटकीय गतिविधियों को नई उड़ान मिलेगी.
हाईलेवल कमेटी ने किया भौतिक सर्वेक्षण
मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप एक उच्चस्तरीय कमेटी ने राघोपुर इलाके का भौतिक सर्वेक्षण किया है. इसमें पथ निर्माण विभाग के विशेष सचिव शीर्षत कपिल अशोक, जल संसाधन विभाग के यशपाल मीणा, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अजीव वत्स राज, तथा नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर सचिव राजीव कुमार श्रीवास्तव शामिल थे. अधिकारियों ने गंगा के उत्तरी तट से लेकर चकसिकंदर तक के क्षेत्र का दौरा कर संभावनाओं का आकलन किया. यह कमेटी अध्ययन के बाद नगर विकास एवं आवास विभाग को एक विस्तृत कार्य योजना सौंपेगी, जिस पर अमल कर राघोपुर को बिहार के सबसे आधुनिक और योजनाबद्ध शहरी क्षेत्रों में शामिल किया जा सकेगा.
युवाओं को मिलेंगे रोजगार के नए अवसर
राघोपुर दियारा की भौगोलिक स्थिति, गंगा नदी की नज़दीकी और पटना जैसे बड़े शहरी केंद्र के सटे होने के कारण यह क्षेत्र औद्योगिक और तकनीकी विकास के लिहाज़ से अत्यंत उपयुक्त माना जा रहा है. पूरे इलाके को बांध बनाकर सुरक्षित किया जाएगा, ताकि बाढ़ की आशंका को न्यूनतम किया जा सके और दीर्घकालीन विकास की नींव रखी जा सके. राघोपुर टाउनशिप को ऐसी संरचना दी जाएगी, जो न केवल आधुनिक और पर्यावरणीय दृष्टि से अनुकूल हो, बल्कि लोगों को जीवन-यापन, काम और मनोरंजन के लिए एकीकृत सुविधाएं दे सके. साथ ही निवेश के लिए अनुकूल माहौल तैयार होगा, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे. यह पहल न केवल दियारा क्षेत्र की दशा और दिशा बदलेगी, बल्कि बिहार के शहरी विकास मॉडल को भी एक नई पहचान देगी.
Also Read: छठ के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव के आसार, 22 साल बाद आयोग जांच रहा वोटर लिस्ट